वैक्सीन से ही कोरोना से बचाव संभव : मेयर

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने आयोजित किया विशाल वैक्सीनेशन कैंप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:11 PM (IST)
वैक्सीन से ही कोरोना से बचाव संभव : मेयर
वैक्सीन से ही कोरोना से बचाव संभव : मेयर

-भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने आयोजित किया विशाल वैक्सीनेशन कैंप

-मेयर गौतम सरदाना रहे उपस्थित, मेयर की पत्नी ने लगवाई वैक्सीन

फोटो- 7

हिसार (वि): भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा ऋषि नगर स्थित दिव्यांग भवन में कोविड-19 के लिए विशाल वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में मेयर गौतम सरदाना पत्नी सहित पहुंचे और कैंप की शुरूआत की। गौतम सरदाना ने कहा कि वैक्सीन के माध्मय से हम कोरोना को हरा सकते हैं इसलिए सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवानी चाहिए जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे भी तुरंत वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना की तीसरी लहर का हम मजबूती से सामना कर सकें। वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ उन्होंने मास्क, शारीरिक दूरी, हाथों को धोना आदि को भी अनिवार्य रूप से अपनाने की बात कही। कैंप में गौतम सरदाना की धर्मपत्नी ने भी वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर मेयर ने दिव्यांग भवन में चल रही गतिविधियों सिलाई सेंटर, फिजियोथैपेरी, दंत चिकित्सक, लाइब्रेरी आदि का अवलोकन किया। उन्होंने भवन में बनने वाले कृत्रिम अंगों का अवलोकलन किया व उनके कार्य की प्रशंसा की। मेयर लाइब्रेरी में पढ़ रही छात्राओं से भी मिले और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने हर शुक्रवार को होने वाले आपरेशन आखों के आपरेशन के मरीजों से मुलाकात की व उनका हालचाल पूछा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग भवन उत्तर भारत में एकमात्र ऐसा प्रकल्प है जो समाज सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित है। इस अवसर पर सचिव मांगेराम, सीताराम मंगल, ऋषिराज बुड़ाकिया, अशोक शर्मा, अजय बालसमंदिया, मनीराम बंसल, मनीष जैन, ईश्वर दास, रामनिवास अग्रवाल सीए व सूर्य गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी