31 अक्टूबर को हिसार आएंगे पीएम मोदी, हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का होगा समापन

खेल महाकुंभ और हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के समापन में पीएम मोदी शिरकत करने के लिए हिसार आ्रएंगे।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Oct 2017 11:27 AM (IST) Updated:Mon, 02 Oct 2017 11:27 AM (IST)
31 अक्टूबर को हिसार आएंगे पीएम मोदी, हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का होगा समापन
31 अक्टूबर को हिसार आएंगे पीएम मोदी, हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का होगा समापन

जेएनएन, हिसार। खेल महाकुंभ और स्वर्ण जयंती समारोह का समापन करने 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार आएंगे। फिलहाल कार्यक्रम स्थल फाइनल नहीं किया गया है। बता दें कि खेल महाकुंभ का आगाज करनाल से किया गया था जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने शिरकत की थी। इसका समापन 31 अक्टूबर को होना है।

उधर हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह एक नवंबर 2016 को शुरू हुआ था। इसका समापन भी इस दिन होना है। इन दोनों कार्यक्रमों के लिए प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। चार अक्टूबर को इस कार्यक्रम के समापन समारोह के स्थान, सुरक्षा व अन्य कार्यक्रमों के बारे में चर्चा के लिए हिसार के सभी अधिकारियों को चंडीगढ़ बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: अब भारतीय सेना और बाबा रामदेव देंगे हरियाणा के युवाओं को नौकरी

वहीं प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही उपायुक्त ने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें शुरू कर दी है। पूरा प्रशासनिक अमला चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक की तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम महावीर स्टेडियम से लेकर, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में से किसी एक स्थान पर हो सकता है, जिसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त से मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: बिग बाॅस में हरियाणावी तड़का, सलमान संग सपना चौधरी ने लगाया ठुमका

chat bot
आपका साथी