पेस्टीसाइड व सर्विस सेक्टर ने 11 माह में 1823 करोड़ का भरा GST टैक्‍स, स्टेनलैस स्टील को पछाड़ा

पेस्टीसाइड से 972.07 लाख रुपये का टैक्स जीएसटी (गुड्स एवं सर्विस टैक्स) में जमा कराया है। सर्विस सेक्टर से 851.88 लाख रुपये का टैक्स आया है। दोनों का कुल करीब 1823 करोड़ है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:26 PM (IST)
पेस्टीसाइड व सर्विस सेक्टर ने 11 माह में 1823 करोड़ का भरा GST टैक्‍स, स्टेनलैस स्टील को पछाड़ा
पेस्टीसाइड व सर्विस सेक्टर ने 11 माह में 1823 करोड़ का भरा GST टैक्‍स, स्टेनलैस स्टील को पछाड़ा

हिसार [वैभव शर्मा] स्टील सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले हिसार को टैक्स कलेक्शन में पेस्टीसाइड सेक्टर ने पछाड़ दिया है। पिछले 11 महीनों में बिक्री कर विभाग ने पेस्टीसाइड से 972.07 लाख रुपये का टैक्स जीएसटी (गुड्स एवं सर्विस टैक्स) में जमा कराया है। वहीं दूसरे स्थान पर सर्विस सेक्टर से 851.88 लाख रुपये का टैक्स आया है। यानि दोनों विभागों ने करीब 1823 करोड़ का टैक्‍स भरा है। सर्विस सेक्टर में जिन क्षेत्रों से जीएसटी बहुतायात में आ रहा है, उसमें सिक्योरिटी एजेंसी, सर्विस प्रोवाइडर्स, होटल व रेस्तरां प्रमुख हैं। हैरानी की बात है कि हिसार में बहुतायात में स्टेनलैस स्टील का काम होता है और इससे अभी तक  818.73 लाख रुपये का ही टैक्स मिला है।

हालांकि ओवरऑल टैक्स को देखा जाए तो हिसार में 21 क्षेत्रों से टैक्स आता है। 11 महीनों में इन सभी क्षेत्रों से कुल 5362.79 लाख रुपये टैक्स के रूप में सरकारी खजाने में आ चुके हैं जबकि अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में एक महीना शेष है। पिछले वर्ष बिक्री कर विभाग के पास जीएसटी में 5301.23 लाख रुपये ही टैक्स कलेक्शन हुई थी। ऐसे में इस बार टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है।

जानिये, हिसार में 11 महीनों में किस सेक्टर से आया टैक्स कलेक्शन

कोमोडिटी- टैक्स

पेस्टीसाइड- 972.07

सर्विस सेक्टर- 851.88

स्टेनलैस स्टील- 818.73

जीआइ पाइप- 189.19

लोहा एवं स्टील- 416.27

फूड ग्रेन- 276.43

ऑटोमोबाइल- 192.24

वर्क कांट्रेक्ट व सरकारी कार्य- 357.06

बीड़ी- 228.86

पीवीसी कंटेनर- 94.26

सीमेंट व सीमेंट पोल- 91.87

मोटर पाट्स व ऑटो पाट्स ट्रेडर्स- 29.17

केमिकल व मेडिसिन- 102.29

कॉटन, राइस एवं ऑयल- 139.48

पीवीसी पाइप- 227.29

शू एवं गारमेंट्स- 23.64

जनरल गुड्स- 32.08

इलेक्ट्रॉनिक्स- 41.58

ङ्क्षजक, लैड- 16.94

एफएमसीजी- 226.79

अन्य- 34.66

कुल- 5362.79

नोट- आंकड़े लाख रुपये में हैं।

हिसार में 2018-19 में यह था जीएसटी कलेक्शन

कोमोडिटी- टैक्स

पेस्टीसाइड- 1274.19

सर्विस सेक्टर- 689.87

स्टेनलैस स्टील- 1771.80

जीआइ पाइप- 118.49

लोहा एवं स्टील- 378.04

फूड ग्रेन- 80.04

ऑटोमोबाइल- 182.72

वर्क कांट्रेक्ट व सरकारी कार्य- 176.25

बीड़ी- 100.16

पीवीसी कंटेनर- 100.87

सीमेंट व सीमेंट पोल- 78.40

मोटर पाट्स व ऑटो पाट्स ट्रेडर्स- 1.39

केमिकल व मेडिसिन- 58.58

कॉटन, राइस एवं ऑयल- 97.02

पीवीसी पाइप- 157.59

शू एवं गारमेंट्स- 0.55

जनरल गुड्स- 20.84

इलेक्ट्रॉनिक्स- 7.68

ङ्क्षजक, लैड- 1.15

एफएमसीजी- 1.31

अन्य- 4.28

कुल- 53.1.23

नोट- आंकड़े लाख रुपये में हैं।

-----अभी तक 11 महीनों में विभाग के पास कई सेक्टरों से पिछले वर्ष की तुलना में जीएसटी में अच्छा टैक्स आया है। अभी फरवरी के आखिरी दिन और मार्च महीना शेष है। विभाग की कोशिश है कि टैक्स कलेक्शन के लक्ष्य को पूरा किया जाए। इसके बाद अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है। हमारे जिले में अभी तक पेस्टीसाइड और सर्विस सेक्टर में सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन हुआ है

-एनआर फुले, डिप्टी कमिश्नर, बिक्री कर विभाग।

chat bot
आपका साथी