छात्र संघ के पदाधिकारियों के बिना फाइनल नहीं होगी डेटशीट, स्पो‌र्ट्स काउंसिल की बैठक में भी लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, हिसार : छात्र संघ चुनाव में चुनी गई कार्यकारिणी से छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 09:55 AM (IST)
छात्र संघ के पदाधिकारियों के बिना फाइनल नहीं होगी डेटशीट, स्पो‌र्ट्स काउंसिल की बैठक में भी लेंगे हिस्सा
छात्र संघ के पदाधिकारियों के बिना फाइनल नहीं होगी डेटशीट, स्पो‌र्ट्स काउंसिल की बैठक में भी लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, हिसार :

छात्र संघ चुनाव में चुनी गई कार्यकारिणी से छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्यालय या कालेज प्रशासन को भी बड़ा फायदा होगा। छात्रों से जुड़ी हुई हरेक कमेटी में छात्र संघ के किसी न किसी पदाधिकारी को शामिल किया जाएगा। डेटशीट हो या स्पो‌र्ट्स काउंसिल की बैठक या फिर कल्चरल संबधी विभिन्न समितियां, सभी में छात्र संघ के पदाधिकारियों की सहमति के साथ फैसले होंगे। प्रधान या अन्य पदाधिकारी छात्रों से संबंधित कोई भी राय, सुझाव आदि इस बैठक में रखेंगे, जिसके आधार पर कमेटी अंतिम फैसला लेगी। विश्वविद्यालय में डेटशीट के अलावा विभिन्न स्पो‌र्ट्स इवेंट को एक ही दिन करवाने सहित कई बड़ी समस्याएं आती हैं। छात्र संघ के दखल के बाद इस तरह की समस्याओं से संस्थान के प्रशासन और छात्रों दोनों को ही फायदा होगा। 22 को पदाधिकारी लेंगे शपथ

गुजवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि जिले के सभी 16 संस्थानों में 22 अक्टूबर को छात्र संघ के नेताओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करवाया जाएगा। छात्र नेताओं पर अनुशासन के साथ छात्र हितों के मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाकर हल करवाने की जिम्मेदारी रहेगी। कालेजों के मुख्य चुनाव अधिकारी व प्राचार्य और जीजेयू में कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व चुनाव अधिकारी छात्र संघ के नेताओं को शपथ दिलवाएंगे। संस्थान में होगा छात्र संघ का ऑफिस

प्रो. टंकेश्वर कुमार के अनुसार सभी संस्थानों में छात्र संघ का ऑफिस बनाया जाएगा। छात्र नेताओं के लिए फर्नीचर सहित तमाम तरह की सुविधाएं इन ऑफिसों में रहेंगी। जीजेयू में छात्र संघ कार्यालय में हेल्पर की भी नियुक्ति की जाएगी। विद्यार्थियों को छात्र नेताओं को बतानी होगी समस्या

संस्थानों में आए दिन आने वाली किसी भी तरह की समस्या के लिए विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए कालेज प्राचार्य या विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय में पहुंच जाते थे। लेकिन अब विद्यार्थियों को अपनी समस्याएं छात्र संघ में रखनी होगी, छात्र संघ के नेता प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं को हल करवाएंगे। यही नहीं लंबित समस्याओं और तय समय में समाधान के आश्वासन को पूरा करने को लेकर विश्वविद्यालय या कालेज प्रशासन और छात्र संघों की हर महीने एक बैठक भी होगी। छात्र संघ के लिए संस्थान में एक ऑफिस बनाया जाएगा। जिसमें तमाम सुविधाएं रहेंगी। छात्र नेता डेटशीट, स्पोर्टस काउंसिल सहित विभिन्न बैठकों में विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे और छात्रों व प्रशासन के बीच छात्र नेता कड़ी का काम करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि तय समय में विद्यार्थियों की हर समस्या का समाधान हो।

- प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलपति गुजवि।

chat bot
आपका साथी