पीले और गुलाबी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है ऐसे परिवार बीपीएल का लाभ छोड़ दें ताकि दूसरे जरूरतमंद गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल सके।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 02:25 PM (IST)
पीले और गुलाबी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
पीले और गुलाबी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

हिसार, जेएनएन। पीले और गुलाबी राशन कार्ड बनवाने के लिए गरीब परिवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय बीपीएल कार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए की।

उन्होंने वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में भी बीपीएल कार्ड वितरण समारोह का अवलोकन किया और लाभार्थियों को संदेश भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों की मदद के लिए सरकार ने निर्णय किया है कि अब पीले और गुलाबी राशन कार्ड बनाने के लिए प्रदेशवासी अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बीपीएल के लिए निर्धारित मासिक आय की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह प्रति परिवार कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से लगभग 37 लाभपात्रों को बीपीएल कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 26 लाख से अधिक कार्ड बने हैं, जिनमें से पीले व गुलाबी कार्ड धारकों की संख्या 10 लाख 60 हजार के लगभग है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लगभग 56 हजार गरीब परिवारों को नए कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल कार्ड के वितरण का कार्य 11 वर्षो से बंद पड़ा था लेकिन वर्तमान सरकार ने गरीब परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बीपीएल कार्ड उपलब्ध करवाएं हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है, ऐसे परिवार बीपीएल का लाभ छोड़ दें ताकि दूसरे जरूरतमंद गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आग्रह पर पूरे देश में लगभग एक करोड़ लोगों ने स्वेच्छा से बीपीएल सब्सिडी को छोड़ दिया। इसी प्रकार बीपीएल परिवार भी स्वेच्छा से अच्छी आर्थिक हालत होने से बीपीएल का लाभ छोड़ दें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान, एसडीएम परमजीत चहल, डीएफएससी सुभाष सिहाग व डा. राजकुमार नरवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी