गांजा सहित एक महिला को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगीनारनौंद पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार व नशा तस्कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:35 AM (IST)
गांजा सहित एक महिला को किया गिरफ्तार
गांजा सहित एक महिला को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,नारनौंद : पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार व नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआइए टू की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान संतोष निवासी पुट्ठी के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि गांव पुट्ठी में एक महिला नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है। अगर तुरंत ही रेड की जाए तो वह महिला नशीला पदार्थ सहित पुलिस की पकड़ में आ सकती है। तुरंत ही थाना प्रभारी ने एक टीम का गठन कर गांव में दबिश दी और एक महिला को पकड़ लिया जो अपने घर के दरवाजे के आगे बैठकर बैठकर नशीला पदार्थ गांजा बेच रही थी। जिसके कब्जे से 510 ग्राम गांजा बरामद करके थाना बास में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

---------------

डेढ़ किलो गांजा सहित एक युवक गिरफ्तार दो दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद सहयोगी,नारनौंद : नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाले खेड़ी चोपटा पुलिस चौकी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रमेश कुमार निवासी खेड़ी जालब के रूप में हुई जोकि बयाना खेड़ा कच्चा रोड से रास्ते से जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर रोककर उससे पूछताछ की और नशीला पदार्थ होने का शक होने पर उप पुलिस अधीक्षक जुगलकिशोर को मौके पर बुला कर तलाशी ली जिसके कब्जे से एक किलो 450 ग्राम गांजा बरामद करके थाना नारनौंद में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।और शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जाएगी की वो गांजा कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करना था।

chat bot
आपका साथी