विभाग की लापरवाही से छात्रों की डिग्री रोकने का आरोप लगा जीजेयू में एनएसयूआई सदस्यों ने की नारेबाजी

जिला एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष विक्रम सिंघरान की अध्यक्षता में छात्रों ने सोमवार को छात्र के साथ अन्याय होने का आरोप लगा जीजेयू वीसी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 02:39 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 02:39 PM (IST)
विभाग की लापरवाही से छात्रों की डिग्री रोकने का आरोप लगा जीजेयू में एनएसयूआई सदस्यों ने की नारेबाजी
विभाग की लापरवाही से छात्रों की डिग्री रोकने का आरोप लगा जीजेयू में एनएसयूआई सदस्यों ने की नारेबाजी

जेएनएन, हिसार : जिला एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष विक्रम सिंघरान की अध्यक्षता में छात्रों ने सोमवार को छात्र के साथ अन्याय होने का आरोप लगा जीजेयू वीसी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वीसी को लिखित में दिया कि अजय कुमार बीटेक 2013-17 सत्र का छात्र था, जिसने 2016 में चौथे सेमेस्टर का थ्योरी का पेपर दिया था। वह किसी कारण माइनर एग्जाम नहीं दे पाया था। जो उसने 2017 में विभाग से स्वीकृत होने के बाद दिया था। लेकिन फाइनल परीक्षा होने के बाद प्रोविजनल डिग्री लेने के लिए यूनिवर्सिटी में 2 महीने से चक्कर काट रहा है उसे नहीं दिया जा रहा और बताया जा रहा है कि उसे थ्योरी का पेपर दोबारा देना पड़ेगा। छात्रों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही है जिन्होंने छात्र की परीक्षा संबधी डिटेल आगे विभाग में नहीं दी जिससे उस छात्र का भविष्य अधर में अटक गया है। यह छात्र अकेला नहीं है बल्कि साहिल ,नरेंद्र ,सुमित ऐसे ही छात्र हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। यूथ काग्रेस कॉलेज मीडिया कोआर्डिनेटर सिद्धार्थ गौड़ ने बताया ऐसे बहुत से छात्र जिनकी डिग्री विभाग की लापरवाही की वजह से अटकी हुई है। जिस से यूनिवर्सिटी के बहुत से छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है ऐसे में हमने वीसी को ज्ञापन देकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने बारे गुहार की है। ताकि ऐसे सभी छात्रों के साथ न्याय हो सके । इस मौके पर उपस्थित रमन टाक, जिला उपाध्यक्ष राहुल खटाना व सुनील गुन्दावत ने अपने सभी साथियों के साथ वीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की जिसमे हर्षित लाम्बा, जनक गौड़ , विलास यादव , संचित बिश्नोई , नवदीप शर्मा , मायदीन ,अजय कुमार ,अश्रि्वनी ,आकाश गुज्जर ,सोलंकी ,चेतन शर्मा , लोकेश राठी ,रवि , अंकुर बिश्नोई,मुकेश सिरोडीया , नीरज सैनी सभी साथी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी