अब एक बूंद भी गंदा पानी नहर में डाला तो पंचायत लेगी एक्शन

संवाद सहयोगीबरवाला नहर में पाइप लाइन के माध्यम से जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदा और बरसाती पानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 08:37 AM (IST)
अब एक बूंद भी गंदा पानी नहर में डाला तो पंचायत लेगी एक्शन
अब एक बूंद भी गंदा पानी नहर में डाला तो पंचायत लेगी एक्शन

संवाद सहयोगी,बरवाला : नहर में पाइप लाइन के माध्यम से जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदा और बरसाती पानी डालने के विरोध में बरवाला की अग्रसेन धर्मशाला में मंगलवार शाम को शहर के गणमान्य लोगों की एक पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पाइप लाइन के माध्यम से नहर में गंदा और बरसाती पानी डालने की प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। अगर आज के बाद एक बूंद भी गंदा पानी नहर में डाला गया तो बरवाला की पंचायत द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पंचायत के संयोजक डाक्टर सुभाष सैनी ने बताया कि इस दौरान एक 21 सदस्य कमेटी का भी गठन किया गया। यह कमेटी शहर के जनस्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, बरवाला एसडीएम और विधायक से मिलकर बरवाला के विभिन्न भागों से गंदे और बरसाती पानी की निकासी के समाधान के लिए मिलेगी और उनसे एक सप्ताह में कोई स्थाई समाधान किए जाने की मांग करेगी। अगर इन विभागों ने इस मुद्दे पर गंभीरता से प्रयास नहीं किए और समस्या का समाधान करने की कोशिश नहीं की तो बरवाला के लोगों की पंचायत दोबारा बुलाई जाएगी। उसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान डा. सुभाष सैनी, जगदीश राय, आनंद मेहता, पूर्व पार्षद मनीराम सिगला, धर्मेंद्र बंजारा, रमेश बैटरीवाला, जीतू सरदाना, मनोज सिगला, रामकुमार अग्रवाल, रामकुमार सैनी, राजबीर वर्मा, विक्की बादल,राकेश राणा, पंकज सेलवाल, जगदीश गुलाटी, राजेश रोडा, लेखराज, राजा मेहता, इंद्रजीत शेखावत, सुभाष पेतिया समेत शहर के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी