हर रविवार बंद रहेगी नई सब्जीमंडी, एसोसिएशनों से लिए संयुक्त फैसला

जागरण संवाददाता हिसार आढ़तियों और ग्राहकों से प्रतिदिन गुलजार रहने वाली नई सब्जीमंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 05:11 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:13 AM (IST)
हर रविवार बंद रहेगी नई सब्जीमंडी, एसोसिएशनों से लिए संयुक्त फैसला
हर रविवार बंद रहेगी नई सब्जीमंडी, एसोसिएशनों से लिए संयुक्त फैसला

जागरण संवाददाता, हिसार : आढ़तियों और ग्राहकों से प्रतिदिन गुलजार रहने वाली नई सब्जीमंडी अब से हर रविवार को बंद रहेगी। कोरोना संक्रमण के चलते आढ़तियों ने एहतियात बरतते हुए यह कदम उठाया है। नई सब्जीमंडी में आढ़तियों की दोनों एसोसिएशनों ने बैठक कर संयुक्त रूप से यह फैसला लिया है। जिस पर सभी ने सहमति दे दी है। साथ ही यह भी फैसला हुआ है कि हर रविवार को मंडी में कारोबार नहीं होगा लेकिन सफाई कार्य किया जाएगा। साथ ही मंडी सैनिटाइज करवाई जाएगी ताकि कोरोना संक्रमण को फैसले से रोका जा सके।

न्यू सब्जीमंडी वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान सुरेश जुनेजा और नई सब्जीमंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा ने कहा कि नई सब्जीमंडी के आढ़तियों ने मिलकर फैसला लिया है कि रविवार को मंडी में कारोबार नहीं होगा। यह फैसला कोरोना के कारण सुरक्षा के चलते लिया गया है। आढ़तियों, सब्जी व फल विक्रेता, किसानों और ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर सप्ताह में कम से कम एक बार तो पूरी मार्केट की सफाई और सैनिटाइज होना चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण को फैसलने से रोका जा सके। रविवार को नई सब्जीमंडी बंद करने का हमारा फैसला सभी की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। आगामी समय में भी यह फैसला लागू रहेगा। अब हर रविवार को मंडी बंद होगी। केवल साफ-सफाई कार्य ही होगा।

----------

ये भी जानें

मंडी में सब्जी व फलों की औसतन ये है स्थिति

मंडी में सब्जी - 1800 क्विंटल

मंडी में फल - 1700 क्विंटल

मंडी में आढ़ती - करीब 90

chat bot
आपका साथी