अगले माह होनी थी शादी, 11 दिन से लापता युवक की हत्‍या फेंका शव

रोहतक के महम में 11 दिन से लापता युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। अगले माह युवक की शादी होनी थी। परिजनों के शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई थी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 12:28 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 12:28 PM (IST)
अगले माह होनी थी शादी, 11 दिन से लापता युवक की हत्‍या फेंका शव
अगले माह होनी थी शादी, 11 दिन से लापता युवक की हत्‍या फेंका शव

रोहतक, जेएनएन। लॉकडाउन में बड़ी वारदातें सामने नहीं आ रही हैं मगर कुछ जगहों पर अभी भी यह नहीं रुक रही है। महम के वार्ड-2 निवासी 29 साल के विशु सैनी की हत्‍या कर दी गई। विशु 20 मार्च को घर से रोहतक के लिए गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजन तभी से उसकी तलाश में जुटे हुए थे।

22 मार्च को विशु के मोबाइल से घर पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि एक तो चला गया, अभी तीन और जाने हैं। परिजनों ने थाने में महम थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बुधवार को परिजनों को पता चला कि कस्बे के बाहर एक प्लाट में शव पड़ा हुआ है।

परिजनों ने वहां पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त विशु के रूप में की, जिसकी धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद गुस्साए परिजनों और भीड़ ने शव को उठाने से मना कर दिया। मांग करते हुए कहा कि पहले उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए, जिन्होंने विशु का अपहरण कर उसकी हत्या की है।

आरोप है कि परिजनों ने दो दिन बाद ही अपहरण की आशंका जताते हुए कई लोगों के नाम पुलिस को बताए थे, जिनके साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है। मामला बढ़ने पर एसपी राहुल शर्मा वहां पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने मौके पर ही सिटी चौकी इंचार्ज सत्यवान को सस्पेंड भी कर दिया। हालांकि दोपहर 12 बजे तक परिजनों ने शव नहीं उठाया था। पुलिस भी मौके पर ही थी। मृतक के भाई विनय ने बताया कि अगले माह विशु की शादी होनी थी। घर में सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए थे।

परिजनों का कहना है कि जब पुलिस को धमकी भरे फोन और अपहरण किए जाने की सूचना दी थी तो कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई। अगर समय रहते पुलिस मामले की जांच करती तो उनका बेटा जिंदा होता वहीं अभी भी उनके परिवार पर फिर से हमला हो सकता है।

chat bot
आपका साथी