मेयर ने नई अनाजमंडी में चलाया सैनिटाइज अभियान

जागरण संवाददाता हिसार कोविड 19 कॉम्बेट कैंपेन के अंर्तगत निजी कंपनी ने नई अनाजमंडी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 06:22 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:22 AM (IST)
मेयर ने नई अनाजमंडी में चलाया सैनिटाइज अभियान
मेयर ने नई अनाजमंडी में चलाया सैनिटाइज अभियान

जागरण संवाददाता, हिसार : कोविड 19 कॉम्बेट कैंपेन के अंर्तगत निजी कंपनी ने नई अनाजमंडी को सैनिटाइज करने का अभियान मंगलवार को शुरू किया। मेयर गौतम सरदाना ने सैनिटाइज अभियान की शुरूआत की। इस दौरान न्यू ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के प्रधान छबीलदास केडिया, पार्षद कविता केडिया, नई अनाजमंडी प्रधान पवन गर्ग, राजकुमार, मार्केट कमेटी से जयपाल सिंह, मंडी सुपरवाइजर शैलेंद्र ढाका के अलावा कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि कंपनी ओर से नई अनाजमंडी को सैनिटाइज करने का अच्छा कार्य किया जा रहा है। कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइज करना बेहद जरूरी है। सैनिटाइज करने से किसान भाईयों और व्यापारियों दोनों का संक्रमण से बचाव होगा। पार्षद कविता केडिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों से अपील है कि वह मास्क पहने और शारीरिक दूरी का पालन करें। अपने साथ साथ दूसरे व्यापारियों को भी जागरूक करें। मंडी प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि सैनिटाइज करने से संक्रमण का खतरा कम होगा। प्रत्येक आढ़ती संक्रमण को लेकर गंभीर है और कोविड 19 की हिदायतों का पालन कर रहे हैं। कंपनी की ओर से इस अवसर पर ब्रांडिग एवं विकास प्रबंधक अमित बीके खरे व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी