मेले में आए सभी इच्छुक लाभार्थियों को दिया जाएगा लोन : डा. गुप्ता

माडल टाउन स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे दिन अंत्योदय परि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 09:02 PM (IST)
मेले में आए सभी इच्छुक लाभार्थियों को दिया जाएगा लोन : डा. गुप्ता
मेले में आए सभी इच्छुक लाभार्थियों को दिया जाएगा लोन : डा. गुप्ता

जागरण संवाददाता, हिसार : माडल टाउन स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे दिन अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता पहुंचे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने मेले का निरीक्षण किया और मेले में आये लाभार्थियों के साथ बातचीत की। मेले में आए सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिए कि मेले में जिन लाभार्थियों के फार्म विभागों के पास लोन के लिए आये हैं। सभी लाभार्थियों को लोन मिलना चाहिये। वहीं मेले का संचालन संयुक्त आयुक्त बेलिना ने किया। इस दौरान सचिव संजय शर्मा, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा व पार्षद सतीश सुरलिया , जिला सचिव संजीव रेवड़ी, एसओ बलजीत आदि मौजूद रहे।शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता जी ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिससे वह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके और नया व्यवसाय स्थापित कर सके। हमारा प्रयास है कि जिन लोगों का नाम मेले के लिए चयनित किया गया है। सभी को लोन मिले और उनका आर्थिक विकास हो सके।

संयुक्त आयुक्त बेलिना ने कहा कि 1 जुलाई और 2 जुलाई दो दिनों के लिए माडल टाउन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे बड़े स्तर पर शहरवासियों ने भाग लिया है। आज 2 जुलाई को मेले में 90 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन परिवारों को दिया जाता हैं, जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। सरकार की स्कीमों के माध्यम से परिवारों को लोन मुहैया करवाने, स्वरोजगार, स्किल ट्रेनिग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ लाभार्थी को दिया गया है। बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर व सब्सिडी पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लोन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी