Live Hisar Coronavirus Update: कपड़ा व्यापारी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत, 18 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

रोहतक में कोविड-19 से सातवीं मौत हो चुकी है। कपड़ा व्‍यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं कुल संक्रमित 476 हो गए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 09:21 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 09:21 AM (IST)
Live Hisar Coronavirus Update: कपड़ा व्यापारी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत, 18 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने
Live Hisar Coronavirus Update: कपड़ा व्यापारी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत, 18 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

रोहतक, जेएनएन। दो दिन पहले कपड़ा व्यापारी की मौत कोरोना संक्रमण से ही हुई थी। कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट से जहां स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ गई है, वहीं स्वजन व संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी कोरोना जांच के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। कपड़ा व्यापारी का अंतिम संस्कार सामान्य व्यक्ति की तरह किया गया था, जिसके कारण ज्यादा चिंता बढ़ गई है। उधर, मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 18 नए केस भी सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी बेहतर है। सोमवार को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 थी, मंगलवार को इनकी संख्या 218 हो गई। अब तक कुल 252 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कुल सात मौत अब तक कोविड-19 से हुई हैं। व्यापारी की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। दिल्ली बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने पर व्यापारी के शव को स्वजनों को सौंप दिया गया था। चर्चा है कि शहर के कई व्यापारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में दिक्कत आ सकती है। व्यापारी के बेटे ने खुद के संक्रमित होने की बात भी कही है। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। सभी को क्वारंटाइन किया गया है। 

यह मिले संक्रमित

घिलौड़ कलां में टीचर, इसी गांव में गुरुग्राम में कार्यरत 35 वर्षीय युवक, बहुअकबरपुर में 22 वर्षीय छात्र, जवाहर नगर का 56 वर्षीय दुकानदार, यहीं से 57 वर्ष का पीजीआइ कर्मचारी, नेहरू कालोनी का 26 वर्षीय व्यक्ति, गांधी नगर की 14 साल की छात्रा, यहीं पर 50 साल की गृहणी, 16 साल का छात्र, 37 साल की गृहणी संक्रमित पाए गए। श्रीनगर कालोनी की 48 वर्षीय गृहणी, यहीं पर 20 साल का छात्र, झंग कालोनी का 15 साल का छात्र, यहीं पर प्राइवेट जॉब करने वाली 42 साल की महिला, रोहताश नगर का 43 वर्षीय पॉलट्री कारोबारी, विजय नगर का 18 वर्षीय छात्र, कायस्थान मुहल्ला की 18 साल की छात्रा, यहीं पर 52 साल का दुकानदार। 

इन कालोनियों में बनाए कंटेनमेंट जोन

जिला उपायुक्त ने जगदीश कालोनी, डीएलएफ कालोनी, हरिसिंह कालोनी, विजय नगर, हुडा कांप्लेक्स स्थित शक्ति नगर, गांधी नगर, श्रीनगर कालोनी, शिवाजी कालोनी, काठमंडी, सेक्टर-3 शामिल है। कंटेनमेंट जोन में आशंकित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, क्वारंटाइन और आइसोलेशन आदि का ध्यान रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर स्‍क्रीनिंग और थर्मल स्‍कैनिंग करेगी। इसके अलावा प्रत्येक घर के मेन गेट आदि स्थानों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में कच्चा राशन, दूध, दालें, दवाइयां, सब्जी आदि की घर पर डिलीवरी कराई जाएगी। 

कुल 18 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। सैंपल लेकर जांच की जाएगी। संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कंटेनमेंट और बफर जोन बना दिए गए हैं। 

- डा. अनिल बिरला, सिविल सर्जन। 

chat bot
आपका साथी