सीएस फाउंडेशन में जानवी ने देश में पाया तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता हिसार सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) फाउंडेशन का परिणाम में हिसार की ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 08:21 AM (IST)
सीएस फाउंडेशन में जानवी ने देश में पाया तीसरा स्थान
सीएस फाउंडेशन में जानवी ने देश में पाया तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, हिसार :

सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) फाउंडेशन का परिणाम में हिसार की लड़कियों ने अपनी छाप छोड़ी है। देश के टॉप 10 में तीन लड़कियां हिसार की हैं। इसमें तीसरे रैंक पर एमसी कालोनी की जानवी, 5वें नंबर पर सेक्टर-15 की अमीशा और 10वें नंबर पर एमसी कॉलोनी हिमानी रही है। इन तीनों के अलावा काफी अन्य छात्रों ने बेहतर रैंक हासिल किया।

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की तरफ से यह परीक्षा करवाई जाती है। सीएस फाउंडेशन की परीक्षा होने के बाद उसका परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किया गया। इसमें विशेष अकेडमी की जानवी ने 352 अंक के साथ देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अमीशा श्योराण ने 348 नंबर हासिल कर देश में 5वां रैंक हासिल किया। देश में 10वां रैंक हासिल करने वाली हिमानी ने 338 नंबर हासिल किए गए है।

परिणाम घोषित होने के बाद सभी विद्यार्थी फव्वारा चौक स्थित अकेडमी पर एकत्रित हुए और रंग लगाकर अपनी खुशी व्यक्ति की। टॉप में जगह बनाने वाली तीनों विद्यार्थियों ने माता पिता और अपने टीचर को श्रेय दिया। अकेडमी के डायरेक्टर तिलक राज जैन और सुनील जैन ने बताया कि इन तीनों ने पूरे देश में नाम रोशन कर दिया है।

chat bot
आपका साथी