इंस्पायर अवार्ड: हिसार के 20 विद्यार्थी राज्य स्तर प्रदर्शनी के लिए हुए चयनित

जागरण संवाददाता हिसार इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिला स्तरीय विज्ञानी एवं परियोजना प्रतियो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:03 AM (IST)
इंस्पायर अवार्ड: हिसार के 20 विद्यार्थी राज्य स्तर प्रदर्शनी के लिए हुए चयनित
इंस्पायर अवार्ड: हिसार के 20 विद्यार्थी राज्य स्तर प्रदर्शनी के लिए हुए चयनित

जागरण संवाददाता, हिसार : इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिला स्तरीय विज्ञानी एवं परियोजना प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थी विजेता घोषित हुए हैं। इस प्रतियोगिता में सरकारी व प्राइवेट स्कूल के 193 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया था। अब जिला स्तर पर प्रतियोगिता जीतने के बाद राज्य स्तर पर विद्यार्थियों को अपने नवाचार को दिखाने का मौका मिलेगा। जिन विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन होगा उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिल सकेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन 5 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक किया गया था। -------- इन स्कूलों के विद्यार्थियों के मॉडल हुए चयनित अभिनव शर्मा- होली एंजल स्कूल- सेफ्टी वॉच कुशाग्र सभरवाल- होली एंजल स्कूल- कंपोज्ड मशीन आदित्य मोहिल- सेंट एंथनी स्कूल- सड़क हादसों से बचने का मॉडल कुनाल कमल- सेंट एंथनी स्कूल- प्लास्टिक का फ्यूल के रूप में प्रयोग हर्षिता- आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल- एयर प्यूरीफायर लवन्या सिंह- विद्या देवी जिदल स्कूल- ईडेबल कर्रटेलरी

लतिका धीमान- विद्या देवी जिदल स्कूल- घोड़ों के लिए शूसोल

रितिका द्विवेदी- आर्मी पब्लिक स्कूल- स्मार्ट जूटे और अंधे लोगों के लिए स्मार्ट छड़ी

पूरव कुमार- जीएमएस - बड़े पेड़ों का फल कटर आस्था राना- आईडीडीएवी पब्लिक स्कूल- स्कूल बसों में स्टेप लॉक सिस्टम सौरभ- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्योली खुर्द- मिली मल्टीपर्पज चेयर विनोद- गवर्नमेंट हाईस्कूल बुगाणा- कार का सेंटर आधारित मुख्य गेट प्रशांत बब्बर- होली एंजल स्कूल- आलू की मशीन मुश्कान- न्यू लाहोरिया विद्यामंदिर- लेट मी गो फ‌र्स्ट बादल- गवर्नमेंट हाईस्कूल भेणी बादशाहपुर- फल तोड़ने वाली मशीन साहिल- सेंट एंथनी स्कूल- अंध लोगों के लिए स्मार्ट चश्मा आदित्य- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद- इलैक्ट्रिक पेंट ब्रश सनी- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सातरोड- मल्टीपर्पज चूल्हा निखिल- गवर्नमेंट हाईस्कूल भोड़िया बिश्नोईयान- सेफ्टी जैकेट श्वेता- इंडियन पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर- ट्रेफिक कंट्रोल

------------------

क्या है इंस्पायर योजना

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड विद्यार्थियों के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में नवाचारी प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है। इसमें पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखाया जाता है। यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करता है। इसमें विजेता विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम के तहत करी 30 लाख युवाओं में विज्ञान के प्रति कार्य, वैज्ञानिक शोध और विज्ञान सीखने में मनोरंजन जैसी विधाओं का विकास कराया जाता है। हमें खुशी है कि हमारे 20 बच्चों का इंस्पायर योजना में राज्यस्तर के लिए चयन हुआ है। आगे चलकर इनके मॉडल व नवाचार देश हित में सहयोग करेंगे।

- कुलदीप सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी