देशभक्ति के रंग में रंगे लोग, राज्‍यमंत्री ने फहराया तिरंगा, तस्‍वीरों से देखें आजादी का जश्‍न Hisar news

कार्यक्रम के दौरान अनेक तरह की सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति भी दी गई। सांस्‍कृतिक प्रस्‍‍तुतियों में बच्‍चाें ने ऐसे प्रतिभा का परिचय दिया कि देखने वालों ने अंगुली दातों तले दबा ली।

By manoj kumarEdited By: Publish:Thu, 15 Aug 2019 11:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Aug 2019 11:15 AM (IST)
देशभक्ति के रंग में रंगे लोग, राज्‍यमंत्री ने फहराया तिरंगा, तस्‍वीरों से देखें आजादी का जश्‍न Hisar news
देशभक्ति के रंग में रंगे लोग, राज्‍यमंत्री ने फहराया तिरंगा, तस्‍वीरों से देखें आजादी का जश्‍न Hisar news

हिसार, जेएनएन। हर बार की तरह इस बार भी लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। कुछ जगहों पर बारिश ने समारोह स्‍थल पर बाधा भी डाली मगर फिर भी जश्‍न जारी रहा। हिसार में राज्‍यमंत्री बनवारी लाल ने महाबीर स्‍टेडियम में तिरंगा फहराया। इस दौरान उनके साथ अनेक माननीय मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के दौरान अनेक तरह की सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति भी दी गई। सांस्‍कृतिक प्रस्‍‍तुतियों में बच्‍चाें ने ऐसे प्रतिभा का परिचय दिया कि देखने वालों ने अंगुली दातों तले दबा ली। हिसार के अलावा सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी समेत अन्‍य जिलों में भी इसी तरह के कार्यक्रमाें का आयोजन किया गया।


हिसार में तिरंगा फहराते हुए राज्‍यमंत्री बनवारी लाल

बच्‍चों ने हरियाणवी संस्‍कृति को नृत्‍य और परिधानों से सबके समक्ष रखा, देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों ने किस तरह से कुर्बानी दी और फौजी किस तरह से सीने पर गोली खाकर देश की रक्षा करता है। यह विधा भी सबके मन को छू गई। सुरक्षा के लिहाज से भी कई तरह के पुख्‍ता इंतजाम किए गए।


सिरसा में सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति देते हुए छात्राएं

महाबीर स्‍टेडियम में बैठे लोगों के हाथाें में तिरंगा था तो मुहं पर देशभक्ति के बोल, बच्‍चे से लेकर बूढ़े तक तिरंगे को देख गर्व महसूस कर रहे थे। राज्‍यमंत्री बनवारी लाल ने कहा कि हमें आजादी यूं ही नहीं मिली बल्कि इसके लिए हजारों लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी है।

इसलिए आज की पीढ़ी को जिम्‍मेदारी समझते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा। जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर भी वित्‍तमंत्री में देश हित में बताते हुए एक देश एक झंडा फहराने की बात कही।

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया गया। मलिक चौक से लक्ष्‍मी बाई चौक की ओर आने वाले वाहनों को रेलवे फाटक से होते हुए लोहामंडी रोड की ओर से पारिजात चौक तक जाना पड़ा। नाकों पर पुलिस कर्मी मुस्‍तैदी से रहे और हल्‍की बूंदाबांदी के बावजूद न तो सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियों को रोका गया तो वहीं पुलिसकर्मी भी अपनी जगहों पर डटे रहे।

सिरसा के गांव रुपाणा गांजा में किसान  शीशपाल न्योल ने अपने पोते संदीप न्योल के साथ अपने खेत मे नरमे की फसल में  तिंरगा फ़हराया। ये तस्वीर लोगों के दिल को छू गई। 86 वर्ष के किसान ने तिंरगा अपने खेत मे फ़हराया।

chat bot
आपका साथी