मास्क ना पहनने पर बाइक सवार युवक को रोका तो हाथापाई कर एएसआइ की वर्दी फाड़ी

जागरण संवाददाता हिसारमिर्जापुर रोड पर बाइक सवार युवक को पुलिस ने मास्क न लगाने पर रोक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 06:25 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 06:25 AM (IST)
मास्क ना पहनने पर बाइक सवार युवक को रोका तो हाथापाई कर एएसआइ की वर्दी फाड़ी
मास्क ना पहनने पर बाइक सवार युवक को रोका तो हाथापाई कर एएसआइ की वर्दी फाड़ी

जागरण संवाददाता, हिसार:मिर्जापुर रोड पर बाइक सवार युवक को पुलिस ने मास्क न लगाने पर रोका तो युवक ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी और अन्य पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। मामले में एचटीएम थाना में एसआइ कुलबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि सरकारी गाड़ी के साथ वे अपनी टीम के साथ मिर्जापुर रोड कैंची चौक पर मौजूद थे। वहां कोविड-19 के संबंध में मास्क न लगाने पर चालान हेतु नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान एक युवक बाइक पर मिर्जापुर रोड की तरफ से कैंची चौक जा रहा था। वह युवक पुलिस को देखकर बाइक को तेज गति से चलाते हुए नाका तोड़कर भागने लगा। वहां डीसीएम मिल गेट के पास एएसआइ रणदीप मौजूद थे। उन्होंने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी, युवक को किसी तरह रोका तो युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बात की। युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम नवीन निवासी विश्वकर्मा कालोनी कैंची चौक बताया। युवक से मास्क न लगाने बारे पूछा तो उसने कहा कि वह मास्क नहीं लगाता। नवीन से बाइक के कागजात मांगे गए। लेकिन उससे बाइक के कागजात नहीं मिले। नवीन को काबू करने का प्रयास किया तो वह पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगा। उस युवक ने एएसआइ रणबीर की वर्दी के कोट को फाड़ दिया। वहीं मौके पर मौजूद बाकि पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई करने लगा। आरोप है कि नवीन ने पुलिसकर्मियों द्वारा चालान किए जाने के सरकारी कार्य में बाधा डाली है। पुलिस ने नवीन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ा गया। वहीं नवीन के पिता द्वारा बाइक के कागजात दिखाने पर बाइक भी नवीन को वापस दे दी गई।

chat bot
आपका साथी