सिविल अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एक मरीज दूसरे को दाखिल करवाएगा तो मिलेगा 500 रुपये का वाउचर

नागरिक अस्पताल में पीपीपी मोड पर सितंबर 2017 में डीसीडीसी हैल्थ सर्विस की ओर से शुरू किए गए डायलिसिस सेंटर में मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए नई योजना शुरू की गई है।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 02:26 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 12:16 PM (IST)
सिविल अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एक मरीज दूसरे को दाखिल करवाएगा तो मिलेगा 500 रुपये का वाउचर
सिविल अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एक मरीज दूसरे को दाखिल करवाएगा तो मिलेगा 500 रुपये का वाउचर

हिसार [सुभाष चंद्र] नागरिक अस्पताल में पीपीपी मोड पर सितंबर 2017 में डीसीडीसी हैल्थ सर्विस की ओर से शुरू किए गए डायलिसिस सेंटर में मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए नई योजना शुरू की गई है। इसके तहत डायलिसिस सेंटर में इलाज करवाने वाला कोई मरीज किसी अन्य रोगी को डायलिसिस सेंटर में दाखिल करवाता है तो उसे 500 रुपये का वाउचर दिया जाएगा। जो डायलिसिस सेंटर से ही नकद लिए जा सकेंगे। डायलिसिस सेंटर की ओर से यह फैसला अधिक से अधिक मरीजों को डायलिसिस की सुविधा देने के लिए लिया गया है। गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल में शुरू किए गए डायलिसिस सेंटर में निजी अस्पतालों की तुलना में काफी कम रेट पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

क्या है डायलिसिस

डायलिसिस रक्त शोधन की एक कृत्रिम विधि है। इस डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है जब किसी व्यक्ति के गुर्दे अथवा किडनी सही से काम नहीं कर रहे होते हैं। गुर्दे से जुड़े रोगों में लंबे समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलसिस की आवश्यकता पड़ती है।

सिविल अस्पताल मेंडायलिसिस के रेट

डायलिसिस के प्रकार            सरकारी रेट    निजी अस्पतालों के रेट                

- काला पीलिया होने पर डायलिसिस        1063 रुपये     2500 रुपये

- काला पीलिया न होने पर डायलिसिस    943 रुपये      1750 रुपये

- जुगुलर कैथेराइजेशन फोर हेमोडायलिसिस    800 रुपये     1500 रुपये

- सबक्लावियान कैथेराइजेशन फोर हेमोडायलिसिस 1070 रुपये     1850 रुपये

- वन साइडेड फेमोरल कैथराइजेशन        480 रुपये     900 रुपये

- बिलाटरल फेमोरल कैथराइजेशन फोर हेमोडायलिसिस - 670 रुपये - 1200 रुपये

- हेमोडायलिसिस फोर सेरो-पॉजिटीव केसिज - 790 रुपये - 1500 रुपये

फीसद

- काला पीलिया होने पर डायलिसिस - 42.52 फीसद

- काला पीलिया न होने पर डायलिसिस - 53.88 फीसद

- जुगुलर कैथेराइजेशन फोर हेमोडायलिसिस : 53.33 फीसद

- सबक्लावियान कैथेराइजेशन फोर हेमोडायलिसिस :: 57.83

- वन साइडेड फेमोरल कैथराइजेशन : 53.33

- बिलाटरल फेमोरल कैथराइजेशन फोर हेमोडायलिसिस : 55.83

- हेमोडायलिसिस फोर सेरो-पॉजिटीव केसिज : 52.66

ढाई साल में मरीजों की संख्या हुई दोगुनी

साल दर साल ऐसे बढ़े डायलिसिस के रोगियों की संख्या

सितंबर 2017 - 100 से 150 प्रति महीने

सितंबर 2018 - 150 से 200 प्रति महीने

सितंबर 2019 - 200 से 250 प्रति महीने

जनवरी 2020 - 250 से 350 प्रति महीने

एपीओ के इंजेक्शन की मिलती है फ्री सुविधा

डायलिसिस सेंटर में मरीजों को एपीओ का इंजेक्शन फ्री में लगाया जाता है। जबकि इस इंजेक्शन की कीमत निजी अस्पतालों में 450 रुपये है। यह डायलिसिस  करवाने वाले आने वाले मरीजों का लगाया जाता है।

----डायलिसिस सेंटर में जो मरीज दाखिल हैं या जो यहां से इलाज ले चुके हैं वो अगर यहां पर कोई नया मरीज दाखिल करवाते हैं तो उन्हें 500 रुपये का वाउचर दिया जाएगा, जो सेंटर से ही नकद रूप में प्राप्त किया जा सकता है।

- हिमांश, इंचार्ज, डायलिसिस सेंटर, नागरिक अस्पताल, हिसार।

chat bot
आपका साथी