हिसारवासी प्रॉपर्टी टैक्स भरने में न करें देरी, 31 मार्च आखिरी तारीख

वित्तवर्ष समाप्त होने में मात्र 13 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब हिसार निगम प्रशासन ने निजी कंपनी के माध्यम से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस वितरण का काम शुरू करवाया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 07:19 PM (IST)
हिसारवासी प्रॉपर्टी टैक्स भरने में न करें देरी, 31 मार्च आखिरी तारीख
हिसारवासी प्रॉपर्टी टैक्स भरने में न करें देरी, 31 मार्च आखिरी तारीख

हिसार, जेएनएन। वित्तवर्ष समाप्त होने में मात्र 13 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब हिसार निगम प्रशासन ने निजी कंपनी के माध्यम से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस वितरण का काम शुरू करवाया है। उधर वर्ष 2019- 2020 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। निगम ज्वाइंट कमिश्नर (जेसी) शालिनी चेतल ने जनता को उनका फर्ज याद दिलाते हुए आग्रह किया है कि शहरवासी अपना प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च से पहले पहले जरूर जमा करवाएं और जागरूक नागरिक होने का फर्ज पूरा करें। बता दें कि अभी बहुत से मकाल मालिकों ने प्रॉपर्टी टैक्‍स नहीं भरा है। नोटिस भेजने को लेकर निगम ने भी देरी कर दी है। मगर अभी भी तत्‍परता से काम किया जाए तो फायदा हो सकता है।

ऑनलाइन नोटिस वितरण कार्य शुरू

शहरवासियों को प्रॉपर्टी नोटिस मुहैया करवाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष ऑनलाइन सुविधा प्रदान की हुई है। नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर प्रॉपर्टी मालिक अपनी प्रॉपर्टी आइडी, नाम और मोबाइल नंबर डालकर अपना प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस प्राप्त कर सकता है। जेसी शालिनी चेतल ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि है। 31 मार्च के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को समय पर टैक्स नहीं भरने पर ब्याज का भुगतान करना होगा। जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया है, वह जल्द से जल्द टैक्स का भुगतान करें। जिन सरकारी विभागों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, वह भी 31 मार्च तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जरूर भरें। नगर निगम ईओ अमन ढांडा ने कहा कि समय पर प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान करने से ब्याज से बचें। नगर निगम प्रशासन द्वारा ई दिशा केंद्र में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर विशेष काउंटर लगाये गए हैं।

----प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस बांटने का ठेका निजी कंपनी को दिया हुआ है। कंपनी के सर्वेयर ने नोटिस बांटने का काम शुरू कर दिया है। जनता के लिए शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के काउंटर खुले रहेंगे।

- शालिनी चेतल, जेसी, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी