हिसार स्वास्थ्य विभाग की कोरोना मरिजों के लिए नई पहल, घर बैठे मिलेंगे स्वस्थ होने के प्रमाण पत्र

हिसार में स्वास्थ्य विभाग में तीसरी लहर में विभाग ने मरीजों को टेक्सट मैसेज भी भेजने शुरु कर दिए है। जो सुबह और शाम दोनों समय भेजकर मरीजो से उनके हाल चाल के बारे में पूछने के लिए किए जाते है। इन मैसेज में मरीजों से पूछा जाता है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 12:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 12:39 PM (IST)
हिसार स्वास्थ्य विभाग की कोरोना मरिजों के लिए नई पहल, घर बैठे मिलेंगे स्वस्थ होने के प्रमाण पत्र
हिसार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरिजों के लिए शुरू की नई व्यवस्था।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1909 हो गए है। इनमें से 811 स्वस्थ हो चुके है। इन सभी लोगों को विभाग की तरफ से टेक्सट मैसेज भेजकर विभाग ने स्वस्थ होने के प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए है। गौरतलब है कि पहली और दूसरी लहर में कोरोना के अधिकतर मरीज अस्पतालों में दाखिल थे। उस दौरान होम आइसलेशन में 30 प्रतिशत मरीज थे, जिनको विभाग प्रतिदिन सुबह और शाम को काल करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानता था।

अस्पतालों में मिलेगी ये सुविधा

इस बार तीसरी लहर में विभाग ने मरीजों को टेक्सट मैसेज भी भेजने शुरु कर दिए है। जो सुबह और शाम दोनों समय भेजकर मरीजो से उनके हाल चाल के बारे में पूछने के लिए किए जाते है। इन मैसेज में मरीजों से पूछा जाता है वे अब कैसा महसुस कर रहे और क्या उन्हें बुखार, जकाम, गले में दर्द, सांस, लेने में किसी तरह की समस्या तो पेश नहीं आ रही है। विभाग की तरफ से कोरोना मरीजों को टेक्सट मैसेज के जरिये ही रिप्लाई करना होता है। होम आइसोलेशन की टीम इन मैसेज को देखकर इन्हें अस्पतालों में दाखिल होने बारे सुझाव भी देती है और एंबुलेंस भेजकर मरीजों को होम आइसोलेशन से सिविल अस्पताल या अग्रोहा मेडिकल कालेज के आइसेलेशन वार्ड में दाखिल करने का प्रबंध भी करवाते है।

कोरोना से अब तक 1143 लोगों की मृत्यु 

मैसेज के जरिये मरीजों को दवा मिली है या नहीं इन बातों की भी जानकारी विभाग की टीम ले रही है। विभाग की तरफ से कोरोना मरीजों को मैसेज के जरिये ही लिंक भेजकर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा भी विभाग दे रहा है। गौरतलब है कि काेरोना की तीसरी लहर में अधिकतर कोरोना मरीजों में हल्के लक्षण मिले है। जिसके चलते अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही रहकर ही उपचार ले रहे है। मार्च 2020 से अब तक हिसार में काेरोना के 53 हजार से अधिक केस मिल चुके है। जबकि 1143 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी