HTET Exam: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होगी, 15 नवंबर से आनलाइन आवेदन शुरू

पात्रता परीक्षा-2021 (एचटेट) का आयोजन 18 और 19 दिसम्बर को करवाया जाएगा। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। आनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़े।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 08:31 PM (IST)
HTET Exam: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होगी, 15 नवंबर से आनलाइन आवेदन शुरू
कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो आवेदन होगी रद्द।

भिवानी, जागरण संवाददाता। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र 15 नवम्बर को दोपहर से लाइव किए जाएंगे। जिसका लिंक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन 25 नवम्बर रात 12.00बजे तक कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार शनिवार को पत्रकारों से रूबरू हुए और यह जानकारी दी।

इस वेबसाइट पर होगा आवेदन

पात्रता परीक्षा-2021 (एचटेट) का आयोजन 18 और 19 दिसम्बर को करवाया जाएगा। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। आनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। आनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण पेज (Confirmation Page) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।अभ्यर्थी को आवेदन करते समय नवीनतम फोटो की बैकग्राउंड सफेद व –श्यता (Visibility) 60 प्रतिशत व साईज 20 केबी (kb) से 50 केबी (kb), हस्ताक्षर सफेद कागज पर करने उपरान्त साइज 10 केबी (kb)से 20 केबी(kb) तक का अपलोड करना होगा तथा अंगूठे का साईज 10 केबी (kb)से 30 केबी(kb) तक अपलोड किया जाना भी अनिवार्य होगा।

26 से 28 तक अपने फोटो नाम में सुधार कर सकते हैं आवेदक

अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार, शुद्धि भी 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आनलाइन कर सकते हैं। 25 नवम्बर उपरांत आनलाइन आवेदन तथा 28 नवम्बर उपरांत आनलाइन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी। लेवल, जाति वर्ग व शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विकल्प में कोई परिवर्तन, सुधार की अनुमति नहीं होगी। फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने पहचान-पत्र के तौर पर आधार कार्ड नम्बर, पैन कार्ड नम्बर या पासपोर्ट का नम्बर में से कोई एक पहचान-पत्र का नम्बर देना अनिवार्य है।

एक से अधिक आवेदन करने पर होगा रद्द 

कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन, अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी, सूचना से वंचित न रह जाएं। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए मोबाइल नं 9821191628, 9717894424, 9810285068, 9818739546 व 9910496853 पर सम्पर्क कर सकते है।

chat bot
आपका साथी