School Games: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने जारी किया खेल कैलेंडर, नेटबाल-थ्रोबाल में सिरसा को मिली मेजबानी

हरियाणा शिक्षा विभाग ने खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता 1 दिसंबर से शुरू होगी। प्रतियोगिता में लड़कों व लड़कियों के आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। अंडर 14 नेटबाल व थ्रोबाल प्रतियोगिता की मेजबानी सिरसा को मिली है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 04:03 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 04:03 PM (IST)
School Games: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने जारी किया खेल कैलेंडर, नेटबाल-थ्रोबाल में सिरसा को मिली मेजबानी
हरियाणा शिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूली खेल कैलेंडर।

जागरण संवाददाता, सिरसा। शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय अंडर 11 व 14 आयु वर्ग में खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता 1 दिसंबर से शुरू होगी। प्रतियोगिता में लड़कों व लड़कियों के आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। सिरसा जिले को अंडर 14 आयु वर्ग में नेटबाल थ्रोबाल में मेजबानी मिली है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के खेल इंचार्ज हरबंश सिंह ने बताया कि सिरसा जिले को नेटबाल व थ्रोबाल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है।

किसे जिले में कौन सी होगी प्रतियोगिता

1 दिसंबर को 3 दिसंबर तक फतेहाबाद में अंडर 14 में फुटबाल, अंडर 11 व 14 में लड़कों व लड़कियों के आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। पंचकूला में अंडर 11 व 14 में स्केटिंग, अंडर 14 आयु वर्ग में लान टेनिस, ताइक्वाडो प्रतियोगिता, फरीदाबाद में अंडर 14 आयु वर्ग में बैडमिंटन व शूटिंग प्रतियोगिता, अंबाला में अंडर 11 व 14 आयु वर्ग में जिम्नास्टिक व अंडर 11 में  रस्साकशी प्रतियोगिता होगी।

6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक कैथल में अंडर 11 में कैरम व अंडर 11 व 14 में एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी।

9 दिसंबर 11 दिसंबर तक करनाल में अंडर 14 आयु वर्ग में टेबल टेनिस व फेंसिंग एथलेटिक्स प्रतियोगिता, हिसार में अंडर 11 के अंदर सांस्कृतिक प्रतियोगिता व अंडर 14 आयु वर्ग में वालीबाल, सिरसा में अंडर 14 आयु वर्ग नेटबाल व थ्रोबाल प्रतियोगिता होगी।13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रोहतक में अंडर 14 आयु वर्ग में तीरदांजी प्रतियोगिता, झज्जर जिले में अंडर 14 आयु वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 11 व 14 आयु वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता होगी।

16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सोनीपत में अंडर 14 में मुक्केबाजी व बास्केटबाल, भिवानी में अंडर 11 व 14 आयु वर्ग में कुश्ती, अंडर 14 आयु वर्ग में जूडो प्रतियोगिता, चरखी दादरी में अंडर 14 आयु वर्ग में कराटे व हैंडबाल, पानीपत में अंडर 11 व 14 आयु वर्ग में शतरंज, अंडर 14 आयु वर्ग में तैराकी प्रतियोगिता होगी।

chat bot
आपका साथी