कोरोना से निपटन के लिए सरकारी अस्पतालों में करें पुख्ता प्रबंध : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता हिसार अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:01 PM (IST)
कोरोना से निपटन के लिए सरकारी अस्पतालों में करें पुख्ता प्रबंध : बजरंग गर्ग
कोरोना से निपटन के लिए सरकारी अस्पतालों में करें पुख्ता प्रबंध : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता, हिसार : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है। देशवासियों को कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यहां तक कि कोरोना से 10 दिन में कई गुणा लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार को कोरोना से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करने होंगे। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में मूलभूत सुविधा तक नहीं है, ना ही पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर है। ना ही पूरी दवाईयां है और ऑक्सीजन की भी कमी है। साथ ही अस्पताल में बेड की भारी कमी होने के कारण उचित उपचार नहीं मिल रहा। जिससे मरीजों का दर्द और अधिक बढ़ गया है। कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने वैक्सीन की कीमत को बढ़ा कर तीन प्रकार के अलग-अलग रेट किए है जिसमें केंद्र सरकार को वैक्सीन 150 रुपये, प्रदेश सरकार को 400 रुपये और प्राइवेट हॉस्पिटलों को 600 रुपये में देगी, जो सरासर गलत है। सभी को कोरोना वैक्सीन न्यूनतम मूल्य में मिले, जबकि अभी तक सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री में लगती थी। आगे भी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन निशुल्क लगनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में जो वेंटिलेटर एक्वा कंपनी से प्रदेश में आए थे, वह वेंटिलेटर आज तक एक भी चालू नहीं हुआ है। वेंटिलेटर चालू ना होने की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। यहां तक कि कोरोना टेस्टिग सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे हुआ करती, अब 24 घंटे की बजाए 12 घंटे किया जाता है। कोरोना की टेस्टिग रिपोर्ट भी पांच दिन में मिल रही है। सरकार को कोरोना टेस्टिग 24 घंटे चालू रखकर टेस्टिग रिपोर्ट जल्दी से जल्दी देनी चाहिए। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए वैक्सीन की कालाबाजारी करके मरीजों को लूटने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड की क्षमता बढ़ाने की भी मांग की है। सरकारी अस्पतालों में जो भी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी है उससे तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए। बजरंग गर्ग ने जनता से अपील की है कि वह बिना जरूरी काम घरों से बाहर ना निकले जान है तो जहान है।

chat bot
आपका साथी