गवर्नमेंट कालेज में इंस्पेक्शन के लिए गए गुजवि के प्रो. वेदपाल की हॉर्ट फेल होने से मौत

जागरण संवाददाता हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:10 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 01:26 PM (IST)
गवर्नमेंट कालेज में इंस्पेक्शन के लिए गए गुजवि के प्रो. वेदपाल की हॉर्ट फेल होने से मौत
गवर्नमेंट कालेज में इंस्पेक्शन के लिए गए गुजवि के प्रो. वेदपाल की हॉर्ट फेल होने से मौत
जागरण संवाददाता हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर वेदपाल शीरा का शुक्रवार को निधन हो गया। 49 वर्षीय प्रो. वेदपाल गवर्नमेंट कालेज में इंस्पेक्शन के लिए गए थे, जहां पर उनका हार्ट फैल हो गया। कालेज के प्राध्यापकों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलपति और बड़ी संख्या में प्रोफेसर्स अस्पताल पहुंच गए थे। वह मूल रूप से कैथल के गुहला चीका के नजदीक भाकल गाव के रहने वाले है। प्रो. वेदपाल शुक्रवार सुबह 10:40 बजे अपनी टीम के साथ गवर्नमेंट कालेज में इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे। वे गाड़ी से उतरने के बाद कालेज के प्रथम तल पर मौजूद प्राचार्य कार्यालय तक पहुंचे। कमरे में प्रवेश करने के साथ ही उन्होंने मुस्कुराते हुए सामने बैठे प्राचार्य पीएस रोहिल्ला को नमस्ते के लिए हाथ उठाया। इसके बाद नीचे होते हाथ के साथ ही प्रो. वेदपाल भी जमीन पर गिर गए। इस दौरान उनकी पत्नी इसी कालेज में कंप्यूटर साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सरीता विद्यार्थियों को एक कक्षा में पढ़ा रही थी। उनसे मिर्गी या हार्ट की समस्या के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने किसी भी बीमारी से इंकार कर दिया। इस बीच प्रो. वेदपाल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को सीधे उनके पैतृक गांव कैथल के गुहला-चीका के पास गांव भाकल में ले जाया गया। घटना के बाद जहां कालेज की छुट्टी कर दी गई। वहीं विश्वविद्यालय भी खाली खाली नजर आया। शाम को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अनिल कुमार पुंडीर ने शोक संदेश पढ़ा। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डा. अनिल कुमार पुंडीर सहित शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने कुलपति कार्यालय के सामने दो मिनट का मौन भी रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। ------- इकोनोमिक्स विभाग के अध्यक्ष भी रहे थे डा. वेदपाल शीरा का जन्म 5 जनवरी 1970 को हुआ था। उन्होंने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधीनस्थ रीजनल सेंटर हिसार में 17 नंवबर 1994 को तदर्थ आधार पर ज्वाइन किया। रीजनल सेंटर में ही वे 22 जून 1995 को लेक्चरर पद पर नियमित भर्ती हुए। इसके बाद विश्वविद्यालय में हुई सीधी भर्ती में वे 29 अक्टूबर 2005 को रीडर नियुक्त हुए। केरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 15 जून 2011 को वे प्रोफेसर के पद पर पदौन्नत हुए थे। डा. वेदपाल शीरा 2003 से 2006 तक बिजनेस इकोनोमिक्स विभाग के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने विभिन्न मेजर, लघु व कंस्लटेंसी शोध परियोजनाओं पर कार्य किया है और 41 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डा. वेदपाल शीरा की देखरेख में तीन विद्यार्थियों को पीएडी की उपाधि व एक विद्यार्थी को एमफिल की उपाधि प्राप्त हुई है। इसके अलावा 10 विद्यार्थी उनकी देखरेख में में पीएडी कर रहे हैं। वे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद, विश्वविद्यालय कोर्ट व पीजी बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य भी रहे। उन्होंने एनएसएस समन्वयक व लड़कों के छात्रावास के वार्डन के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी।
chat bot
आपका साथी