सलाखों के अंदर फोन से संपर्क में थे गैंगस्टर विनोद काणा और सज्जन, मिलकर बनाई थी सुजिद्र को मारने की योजना

दीपावाली से एक दिन पहले सुजिद्र पर शोरूम के बाहर करवाई थी फायरिग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:02 PM (IST)
सलाखों के अंदर फोन से संपर्क में थे गैंगस्टर विनोद काणा और सज्जन, मिलकर बनाई थी सुजिद्र को मारने की योजना
सलाखों के अंदर फोन से संपर्क में थे गैंगस्टर विनोद काणा और सज्जन, मिलकर बनाई थी सुजिद्र को मारने की योजना

-दीपावाली से एक दिन पहले सुजिद्र पर शोरूम के बाहर करवाई थी फायरिग

जागरण संवाददाता, हिसार: सलाखों के अंदर भी गैंगस्टर विनोद काणा और सज्जन फोन से संपर्क में थे। इन दोनों ने मिलकर सुजिद्र को मारने की योजना बनाई थी। यह बात उसने विनोद काणा ने पुलिस पूछताछ में बताई है। गैंगस्टर थुराना निवासी विनोद काणा को पुलिस ने दो दिन के रिमांड के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे वापस करनाल जेल में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दीपावली से एक दिन पहले आजाद नगर की मेन गली में शराब कारोबारी सुजिद्र पर फायरिग के मामले में सीआइए टीम साजिशकर्ता थुराना गैंग के थुराना निवासी विनोद काणा को करनाल जेल से प्रोडक्टन वारंट पर लेकर आई थी। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर हासिल किया था। रिमांड में उसने बताया कि उसने करनाल जेल से फोन करके सज्जन से सुजिद्र को शराब ठेके छोड़ने बारे आगाह करने को कहा था। लेकिन सुजिद्र ने उनकी बात नहीं मानी थी, जिसके बाद उन्होंने योजना बनाकर रेकी करवाकर सुजिद्र पर फायरिग करवाई थी। विनोद काणा सज्जन से मिलकर सुजिद्र पर शराब ठेके छोड़ने का दबाव बनाया था, उसके न मानने पर हत्या करने का प्रयास किया। मामले में सुजिद्र के भाई विनोद कुमार की शिकायत पर आजाद नगर थाना में केस दर्ज किया गया था। विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह आजाद नगर की मेन गली में मोडर्न मेगा स्टोर का सचांलक है। तीन नवंबर को शाम चार बजे शाम को वह उसके स्टोर के आगे खड़ा था। उसका बड़ा भाई सुजिद्र भी स्टोर के आगे उससे करीब 25 कदम की दूरी पर खड़ा था। उस दौरान वहां एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश युवक आए और उसके भाई सुजिद्र पर पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायर किए, जिससे सुजिद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे घायलावस्था में शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां आपरेशन करके उसके शरीर से गोलियां निकाली गई थी। इससे पहले इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि बीकानेर जेल में बंद बालसमंद निवासी सज्जन के कहने पर उन्होंने सुजिद्र पर फायरिग की थी। असलाह भी सज्जन ने ही उन्हें मध्यप्रदेश से उपलब्ध करवाया था।

chat bot
आपका साथी