लोन देन के नाम पर आनलाइन जीएसटी राशि और सिक्योरिटी राशि वसूल की रुपये की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता हिसार लोन लेने के लिए हांसी के एक शख्स ने गूगल पर धनी एप पर चेक किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:33 AM (IST)
लोन देन के नाम पर आनलाइन जीएसटी राशि और सिक्योरिटी राशि वसूल की रुपये की धोखाधड़ी
लोन देन के नाम पर आनलाइन जीएसटी राशि और सिक्योरिटी राशि वसूल की रुपये की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता, हिसार : लोन लेने के लिए हांसी के एक शख्स ने गूगल पर धनी एप पर चेक किया, वहां एक मोबाइल नंबर देखकर उस पर बात की तो आरोपित ने उससे रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले में पीड़ित हांसी के रामपुरा निवासी धर्मबीर ने हिसार के सेक्टर-14 स्थित साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल को वह गूगल पर धनी लोन की साइट पर ऑनलाइन लोन लेने का प्रयास कर रहा था। उसने उज्जीवन कैपिटल साइट पर ऋण के लिए क्लिक किया तो उसे एक फोन नंबर दिखा। धर्मबीर ने शिकायत में बताया कि उसने उस नंबर पर फोन किया तो उसे फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि उनका एजेंट उसे फोन करेगा। धर्मबीर ने बताया कि करीब 20 मिनट बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया और उससे ऋण के बारे में बात की। धर्मबीर ने बताया कि उस शख्स ने उसी नंबर पर उसे दस्तावेज व्हाट्सएप करने को कहा। जिसके बाद उसने दस्तावेज व्हाट्सएपर कर दिए। धर्मबीर ने बताया कि उसके बाद उससे 2500 रुपये प्रोसेसिग फीस मांगी गई। यह फीस उसने फोन करने वाले शख्स के बताए खाते में फोन-पे के माध्यम से डाल दी। धर्मबीर का आरोप है कि इसके बाद उसे आरोपित ने कहा कि उसके खाते में 5-10 मिनट में एक लाख डाल दिए जाएंगे। धर्मबीर ने बताया कि उसके बाद फिर उसके पास फोन आया और फोन करने वाले शख्स ने कहा कि 2.5 फीसद की दर से जीएसटी की राशि 12 हजार 500 रुपये डाले। आरोपित ने उसे कहा कि यह राशि ऋण राशि के साथ वापस कर दी जाएगी। धर्मबीर ने यह राशि भी उन्हें भेज दी। धर्मबीर ने बताया कि इसके बाद उससे इंटर्नशिप के चार्ज के तौर पर 18 हजार 680 रुपये डालने के लिए बोला गया और कहा गया कि 5 मिनट में उसके खाते में ऋण की राशि आ जाएगी। धर्मबीर ने बताया कि इस बार उसने खाते में यह राशि नहीं डाली। धर्मबीर ने आरोप लगाया आरोपित बार-बार फोन कर यह राशि खाते में डालने को बोल रहा है। पुलिस ने धर्मबीर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी