पीएम के भाई से जान पहचान का झूठा हवाला देकर भिवानी में भाजपा कार्यकर्ता से 50 हजार रुपये ठगे

भिवानी में मुंढाल खुर्द निवासी भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा नेता जींद निवासी सुनील कुमार मंडोत्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद सिंह मोदी से खासी पहचान का हवाला देकर 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 05:34 PM (IST)
पीएम के भाई से जान पहचान का झूठा हवाला देकर भिवानी में भाजपा कार्यकर्ता से 50 हजार रुपये ठगे
भाजपा में पद दिलाने के नाम पर भिवानी में कार्यकर्ता से ठगी में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है

भिवानी, जेएनएन। भाजपा सरकार बेशक भ्रष्टाचार का खात्मा करने की बात कहती है तो लेकिन भाजपा कार्यकर्ता ही अपने नेताओं पर संगठन में पद दिलाने तक के लिए रुपये लेने के संगीन आरोप लगा रहे है। कस्बा मुंढाल खुर्द निवासी भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा नेता जींद निवासी सुनील कुमार मंडोत्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद सिंह मोदी से खासी पहचान का हवाला देकर 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि उसे भाजपा संगठन में पद दिलाने के नाम पर उससे यह रकम ठगी गई है। उसने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस से की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपित भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कस्बा मुंढाल खुर्द निवासी प्रीतम ने सदर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह भाजपा कार्यकर्ता है। उसने कहा कि जींद के गांव गोरखा निवासी सुनील कुमार मंडोत्रा के साथ उसकी करीब दो साल से अच्छी जान पहचान है। प्रीतम ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों में काफी विश्वास रखता है। आरोप है कि सुनील मंडोत्रा ने खुद को भाजपा कोर कमेटी का काफी करीबी बताया और प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी से भी अच्छी जान पहचान होने की बात कहीं। प्रीतम ने कहा कि सुनील ने उसे अपनी पहुंच का भरोसा दिलाते हुए डीसी रेट पर नौकरी लगवाने, ठेके दिलाने व भाजपा संगठन में अच्छा पद दिलाने की बात की।

आरोपित ने उसने प्रहलाद सिंह मोदी के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। अगस्त 2020 में आरोपित ने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार कमेटी का कार्यक्रम करवाए जाने की बात कही। प्रीतम ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद सिंह मोदी इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आरोपित ने कार्यक्रम करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे और कहा कि उसे प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार कमेटी में सचिव या खजांची का पद दिलवा देगा। यह पद दिलवाने के नाम पर उसने पचास हजार रुपये ले लिये। उसने कहा कि इसके बाद उसे कोई पद नहीं दिलवाया ना ही कोई काम करवाया। अब प्रीतम ने घटना की शिकायत सदर थाना पुलिस से की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपित सुनील मंडोत्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी