एमडीयू के कंप्यूटर सेंटर में तीन दिन में चार कोरोना संक्रमित मिले, ऑनलाइन परीक्षा बनी चुनौती

रोहतक शहर में 103 और ग्रामीण क्षेत्र के 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सलारा मुहल्ला के 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:05 PM (IST)
एमडीयू के कंप्यूटर सेंटर में तीन दिन में चार कोरोना संक्रमित मिले, ऑनलाइन परीक्षा बनी चुनौती
एमडीयू के कंप्यूटर सेंटर में तीन दिन में चार कोरोना संक्रमित मिले, ऑनलाइन परीक्षा बनी चुनौती

जेएनएन, रोहतक : जिले में 122 नए कोरोना संक्रमित मिले। शहर में 103 और ग्रामीण क्षेत्र के 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सलारा मुहल्ला के 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई। कुल मौत की संख्या 47 हो गई है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर (यूसीसी) के चार कर्मचारी पिछले तीन दिनों में वायरस की चपेट में आए हैं। विवि में चल रही ऑनलाइन परीक्षा के लिए तकनीकी सहयोग यूसीसी दे रहा है। ऐसे में परीक्षा सुचारू रखना विवि प्रबंधन के लिए चुनौती बना हुआ है।

महम व सांपला में तीन-तीन और कलानौर में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से 25 आयु वर्ग के 23 छात्र-छात्राएं को भी कोरोना संक्रमण पाया गया। वहीं, 24 गृहिणी वायरस की चपेट में आई हैं। एसपी ऑफिस के तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महामारी की शुरुआत से अभी तक जिले में कुल 4659 मरीज मिले हैं। 52 मरीजों ठीक हुए, इसी के साथ कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3379 हो गई है।

सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला ने लोगों से मास्क लगाने व एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों की लगातार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। संक्रमितों को आइसोलेट कर चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। जिन भी लोगों को लक्षण दिखते हैं वह तुरंत आकर जांच कराएं।

यह आंकड़ा चिंतनीय

गृहिणी : 24

विद्यार्थी : 23 (पांच-25 वर्ष)

महम : 3

कलानौर : 4

सांपला : 3

एकता कालोनी : 5

एसपी ऑफिस : 3

सीएमओ ऑफिस : 1

पीजीआइ : 2

एमडीयू : तीन दिन में चार, बुधवार को तीन मिले।

chat bot
आपका साथी