पूर्व सांसद किरण और उनकी बेटी श्रुुति चौधरी ने संभाला मोर्चा, गांवों में भेजा 20 हजार लीटर सैनिटाइजर

कांग्रेस विधायक दल की नेता और पूर्व सांसद किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने गांवों को सैनिटाइज करवाने के लिए 20 हजार लीटर सैनिटाइजर भेजा है। दोनों जनसेवा में जुटी हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:09 PM (IST)
पूर्व सांसद किरण और उनकी बेटी श्रुुति चौधरी ने संभाला मोर्चा, गांवों में भेजा 20 हजार लीटर सैनिटाइजर
पूर्व सांसद किरण और उनकी बेटी श्रुुति चौधरी ने संभाला मोर्चा, गांवों में भेजा 20 हजार लीटर सैनिटाइजर

हिसार/भिवानी, जेएनएन। तोशाम से कांग्रेस विधायक  किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने भिवानी व दादरी जिले के गांवों के लिए बृहस्पतिवार को 20 हजार लीटर सैनिटाइजर भेजा है। इस सैनिटाइजर का इस्तेमाल भिवानी व दादरी जिले के प्रत्येक गांवों को सैनिटाइज करने के लिए किया जाएगा। 

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए किरण चौधरी व श्रुति चौधरी ने हलका वाइज अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगा दी हैं। इससे पहले भी किरण चौधरी व श्रुति चौधरी ने गरीब, मजदूर व बेशहारा लोगों को भोजन पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से हेल्पलाइन नम्बर जारी किए थे।  श्रुति चौधरी ने बीमार लोगों को नि:शुल्क दवाई पहुंचाने के लिए व्हाट््सप नम्बर जारी किया था, ताकि लोकडाउन के दौरान कोई भी बीमार दवाई से वंचित न रहे। इस नंबर पर करीब 50 से अधिक संदेश आए हैं। किरण चौधरी व श्रुति चौधरी लगातार अपने क्षेत्र में लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं । उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को भोजन व दवाइयां उनके घर पर निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। 

टैंकर से गांवों को कराया जा रहा सैनिटाइज : एसडीएम

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रित करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए गांवों में टैंकर के द्वारा सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक के द्वारा कस्बा तोशाम, रिवासा, बीरन तथा संडवा गांव को सैनेटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर भी सैनिटाईज करवा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम ने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि वे आपसी भाईचारा बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि ठीकरी पहरा लगवाएं तथा धारा 144 का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना शीघ्र पुलिस प्रशासन को दें।

chat bot
आपका साथी