दो साल से नहरी पानी से मरहूम ग्रामीणों ने मेहंदा गांव में किया प्रदर्शन, जलघर को जड़ा ताला

संवाद सहयोगी, हांसी: जलघर में दो सालों से पानी न आने से परेशान मेहंदा व ढाणी मेहंदा गां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 01:52 AM (IST)
दो साल से नहरी पानी से मरहूम ग्रामीणों ने मेहंदा गांव में किया प्रदर्शन, जलघर को जड़ा ताला
दो साल से नहरी पानी से मरहूम ग्रामीणों ने मेहंदा गांव में किया प्रदर्शन, जलघर को जड़ा ताला

संवाद सहयोगी, हांसी:

जलघर में दो सालों से पानी न आने से परेशान मेहंदा व ढाणी मेहंदा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के जलघर में जोरदार प्रदर्शन किया और जलघर गेट पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ¨सचाई व जलापूर्ति विभाग के एसडीओ का भी ग्रामीणों ने घेराव कर दिया और कई देर तक नारेबाजी की। इसके बाद बास थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाया।

जानकारी के अनुसार मेहंदा गांव में स्थित जलघर में नहर का पानी पिछले करीब दो सालों से नहीं पहुंच रहा है। जिस कारण से जलघर को भरने के लिये जल आपूर्ति विभाग द्वारा नलकूप लगाये गये हैं। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि सभी नलकूपों का पानी खारा है जिस कारण गांव में चर्म रोग फैलता जा रहा है और इस दूषित पानी को पीकर पशु भी बीमार पड़ रहे हैं। सरपंच शेर ¨सह व संजय के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि इस बारे में कई बार अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई समाधान न किये जाने पर उन्हें आखिरकार प्रदर्शन करने की राह चुननी पड़ी। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग व ¨सचाई विभाग के एसडीओ आनंद गर्ग व जो¨गद्र ¨सह ग्रामीणों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंच गए लेकिन गुस्साये ग्रामीणों ने इन दोनों अधिकारियों का घेराव कर लिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को मौखिक आश्वासन दिया कि वह जल्दी समाधान करवा देंगे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और अपना प्रदर्शन जारी रखा। ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों का तीन घंटे तक घेराव जारी रखा। इस बात की सूचना मिलने पर बास थाना प्रभारी कश्मीरी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस के समझाने पर दोनों अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर नहरी पानी जलघर में पहुंचा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों शांत हुए और प्रदर्शन को खत्म कर दिया। इस मौके पर जो¨गद्र, ओमप्रकाश, उमेद, अशोक, वेद ¨सह, गौरव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी