ढंढूर डंपिंग स्टेशन पर नहीं बुझ रही आग, लगाए सीसीटीवी, कमिश्नर ने निगरानी रखने के दिए आदेश

हिसार में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद दमकल की टीम पिछले एक सप्ताह से कचरे में पूर्णत्य आग बुझा पाने में लग पाने में सफल नहीं हो पा रही है। इस धुएं से आसपास की करीब 15 हजार आबादी नरक जैसा जीवन जीनों को मजबूर है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:50 AM (IST)
ढंढूर डंपिंग स्टेशन पर नहीं बुझ रही आग, लगाए सीसीटीवी, कमिश्नर ने निगरानी रखने के दिए आदेश
ढंढूर ग्राम पंचायत ने डंपिंग स्‍टेशन पर कचरा रोकने के लिए नगर निगम को शुक्रवार तक समय दिया हुआ है।

हिसार, जेएनएन। हिसार शहर से प्रतिदिन निकलने वाला करीब 180 टन कचरा डंपिंग स्टेशन पर डालने पर प्रतिबंध लग सकता है। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद दमकल की टीम पिछले एक सप्ताह से कचरे में पूर्णत्य आग बुझा पाने में लग पाने में सफल नहीं हो पा रही है। जिसके कारण उठने वाले धुएं से आसपास की करीब 15 हजार आबादी नरक जैसा जीवन जीनों को मजबूर है।

ऐसे में अब ग्राम पंचायत ने निगम को शुक्रवार तक समय दिया हुआ है। यदि शुक्रवार रात तक बार-बार कचरे में आग लगने और धुआं निकलना बंद नहीं हुआ तो शनिवार को ग्रामीण डंपिंग स्टेशन को ताला जड़ देंगे। इसके लिए सरपंच से ने ग्रामीणों से शुक्रवार को बैठक आगामी फैसला लेने की बात कहीं है।

ग्रामीणों ने जड़ा ताला जो शहर से नहीं उठा पाएगा कचरा

ग्रामीणों ने यदि नगर निगम के डंपिंग स्टेशन पर ताला जड़ दिया तो निगम के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में शहर में से कचरा उठना बंद हो सकता है। जब तक ताला नहीं खुलेगा। वहीं बात निगम की कार्यप्रणाली की करे तो निगम अधिकारी पिछले 5 साल से अधिक समय में जिले में एक कचरा डालने के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट के लिए जमीन तक नहीं तलाश पाए। जबकि यह आदेश प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के है। जब सीएम के आदेश पर जमीन फाइनल नहीं कर पाए तो ऐसे में आमजन की समस्या का स्थाई समाधान कैसे होगा यह विचारणीय मुद्दा है।

सीसीटीवी कैमरे लगाकर की जा रही निगरानी

डंपिंग स्टेशन पर नगर निगम ने निगरानी रखने के लिए दो चौकीदार लगाने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए है। पहले चरण में टेस्टिंग के लिए एक कैमरा लगाया गया है। कुछ चार कैमरे लगाए लाएंगे। कमिश्नर ने निगम स्टाफ को कचरे की मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए है। ताकि बार बार आग लगने का सिलसिला खत्म हो सके।

ग्रामीणों से बातचीत कर आज लेंगे फैसला

गांव ढंढूर निवासी सरपंच मनोज शर्मा ने कहा कि डंपिंग स्टेशन में आग लगने के कारण निकलने वाले धुएं से गांव में बड़े स्तर पर बीमारी फैल रही है। गांव के लगभग सभी बुजुर्ग दमा व अन्य रोगों से ग्रस्त है। जिसका मुख्य कारण डंपिंग स्टेशन के कचरे से प्रतिदिन निकलने वाला धुआं है। शनिवार को ग्रामीण गेट पर ताला लगाएगे या विरोध को कोई ओर रास्त भी अपनाएंगे इन सब बातों पर ग्रामीणों से बातचीत कर आगामी फैसला लेंगे।

----नगर निगम की टीम डंपिंग स्टेशन पर कचरे को समतल करने का काम कर रही है। कचरे में बार बार आग न लगे इसके लिए प्रबंध किए जा रहे है।

- डा. प्रदीप हुड्डा, उप निगम आयुक्त, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी