किसान आज उचाना में करेंगे दुष्यंत चौटाला के कार्यालय का घेराव

धर्मबीर कंवारी ने कहा कि वीरवार को किसान उचाना कपास मंडी स्थित उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान तीनों अध्यादेशों को वापस लेने व विधानसभा से खारिज करने की मांग करेंगे। साथ ही सिरसा फतेहाबाद हिसार जींद रोहतक भिवानी व दादरी के कपास उत्पादक किसानों की सफेद मक्खी उखाड़ा से खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करने की भी मांग करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 07:50 AM (IST)
किसान आज उचाना में करेंगे दुष्यंत चौटाला के कार्यालय का घेराव
किसान आज उचाना में करेंगे दुष्यंत चौटाला के कार्यालय का घेराव

जागरण संवाददाता, हिसार : किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दसवें दिन में प्रवेश कर गया। इसकी अध्यक्षता जिला उपप्रधान सूबेसिंह बूरा व हनुमान जौहर ने की। धरने का संचालन बालसमंद तहसील के सचिव बलराज बिजला ने किया।

जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने कहा कि वीरवार को किसान उचाना कपास मंडी स्थित उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान तीनों अध्यादेशों को वापस लेने व विधानसभा से खारिज करने की मांग करेंगे। साथ ही सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी व दादरी के कपास उत्पादक किसानों की सफेद मक्खी, उखाड़ा से खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करने की भी मांग करेंगे।

धरने के दौरान उपायुक्त के बुलावे पर किसान सभा का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में उनसे मिला। वहां स्पेशल गिरदावरी के चंडीगढ़ से आए ऑर्डर में लिखे कुछ गांवों की जगह पूरे जिले के सभी गांव की स्पेशल गिरदावरी की मांग की। जिला प्रशासन को बताया गया कि 20 की बजाय 40 गांवों में जलभराव की समस्या है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा, रमेश मिरकां, सतबीर भाकर, रामानंद यादव, राजकुमार ठोलेदार, सोहनलाल सीटू नेता, रमेश चिड़ौद, बलबीर कालवास, रमेश, अनूप, जयबीर बालसमंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी