जबरन बंद कराए गए पतंजलि स्टोर व रिलायंस पेट्रोल पंप को व्यापारियों ने खुलवाया

संवाद सहयोगी बरवाला बरवाला में पतंजलि स्टोर को जबरन बंद कराए जाने पर बरवाला के व्यापारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 07:57 AM (IST)
जबरन बंद कराए गए पतंजलि स्टोर व रिलायंस पेट्रोल पंप को व्यापारियों ने खुलवाया
जबरन बंद कराए गए पतंजलि स्टोर व रिलायंस पेट्रोल पंप को व्यापारियों ने खुलवाया

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला में पतंजलि स्टोर को जबरन बंद कराए जाने पर बरवाला के व्यापारियों, दुकानदारों ने कड़ा ऐतराज जताया है। बरवाला में व्यापारी नेता मुनीष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि जब बरवाला के व्यापारी व दुकानदार किसानों के आंदोलन का कहीं पर भी विरोध नहीं कर रहे तो फिर इन किसान संगठनों के नाम पर आखिर उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है। गोयल ने एक दिन पूर्व जबरन बंद कराए गए पतंजलि स्टोर और रिलायंस पेट्रोल पंप को मौके पर जाकर खुलवाया। व्यापारी नेता मुनीष गोयल ने कहा कि व्यापारी दुकानदार और किसान हमेशा से एक रहे हैं। इनका नाता सदियों से चला आ रहा है। अगर फिर भी दुकानें बंद कराने की हरकतें की गई तो व्यापार संगठन भी कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों दुकानदारों ने कभी भी किसानों के आंदोलन का विरोध नहीं किया तो फिर आखिरकार यह लोग हमारे दुकानदारों की दुकानें बंद करा कर क्यों परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला में कई किरयाना, दवा व पंसारी आदि व कई अन्य दुकानदार भी पतंजलि के प्रोडक्ट बेचते हैं ऐसे में तो कल को पूरी मार्केट ही बंद कराने का प्रयास किया जाएगा जो कि कदापि सहन नहीं किया जाएगा। गोयल ने कहा कि कुछ तत्वों द्वारा आज भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कारण शहर के दुकानदारों में बेहद रोष है। व्यापारी नेता मुनीष गोयल ने कहा कि बरवाला के समस्त व्यापारी पतंजलि प्रोडक्ट की दुकान व रिलायंस पेट्रोल पंप को बंद कराए जाने की निदा करते हैं। इस प्रकार अगर शहरों में हुड़दंग मचाया जाता रहा तो किसानों का आंदोलन भी बदनाम हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ बरवाला पतंजलि स्टोर के संचालक द्वारा उनके स्टोर को जबरन बंद कराए जाने धमकी देने वह उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर एक लिखित शिकायत बरवाला में थाना प्रभारी तथा डीएसपी बरवाला को दी। व्यापारी नेता मुनीष गोयल ने भी इस संबंध में डीएसपी बरवाला और बाडो टोल प्लाजा पर किसान नेताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए इन्हें आपस में इस प्रकार से गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए। आज इस अवसर पर बैठक में बरवाला शहर के शुभम कक्कड़, हेमंत मनुजा, सतीश कुमार, राहुल कुमार, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, नीरज आर्य, विकास, राजकुमार, रामविलास व पवन कुमार आदि अनेक दुकानदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी