Employment fairs: झज्‍जर में आज से आनलाइन लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। ताकि युवाओं को रोजगार के लिए मौका मिल पाए। कोरोना महामारी को देखते हुए विभाग फिजिकल रूप की बजाए आनलाइन माध्यम से ही रोजगार मेलों का आयोजन करता हुआ आ रहा है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 10:06 AM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 10:06 AM (IST)
Employment fairs: झज्‍जर में आज से आनलाइन लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका
झज्‍जर में रोजगार विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन होगा मेला

जागरण संवाददाता,झज्जर : रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। ताकि युवाओं को रोजगार के लिए मौका मिल पाए। कोरोना महामारी को देखते हुए विभाग फिजिकल रूप की बजाए आनलाइन माध्यम से ही रोजगार मेलों का आयोजन करता हुआ आ रहा है। रोजगार विभाग द्वारा विभागीय वेबसाइट पर 18 नवंबर से रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें इच्छुक युवा भाग ले सकते हैं और रोजगार भी पा सकते हैं। युवाओं के पास यह रोजगार पाने का मौका है।

जिला रोजगार विभाग द्वारा 18 से 29 नवंबर तक विभाग की वेबसाइट हरेक्स.जीओवी.इन पर आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए निजी क्षेत्र के नियोजकों व बेरोजगार प्रार्थियों द्वारा रोजगार विभाग की पर रजिस्टर करवाना अनिवार्य है। इच्छुक नियोजक अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से रोजगार मेले में रिक्तियां पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही बेरोजगार प्रार्थी अपनी योग्यता अनुसार अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से आनलाइन रोजगार मेले में आवेदन कर सकते है। नियुक्ति की प्रक्रिया नियोजक द्वारा आनलाइन विभाग की वेबसाइट पर पूर्ण की जाएगी। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक नियोजक व बेरोजगार प्रार्थी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

प्रदेश की बात करें तो अब तक सक्षम योजना के तहत 403904 युवाओं ने (बारहवीं पास 217268 युवाओं ने, स्नातक पास 121152 युवाओं ने व स्नातकोत्तर पास 65484 युवाओं ने) आवेदन किया हुआ है। इनमें से कुल 329073 युवाओं के (बारहवीं पास 173962 युवाओं, स्नातक पास 100246 युवाओं व स्नातकोत्तर पास 54864 युवाओं के) आवेदन स्वीकार हुए हैं। वहीं इनमें से कुल 140738 युवाओं को (बारहवीं पास 20004 युवाओं, स्नातक पास 70957 युवाओं व 49777 युवाओं को) काम दिया गया है। वहीं 6332 युवाओं को (बारहवीं पास 507 युवाओं, स्नातक पास 3385 युवाओं व 2440 युवाओं को) नियमित नौकरी मिली है।

chat bot
आपका साथी