विज के खिलाफ दुष्यंत की मानहानि संबंधी याचिका पर गवाही पूरी, अब सुनवाई 19 को

वकील बिश्नोई ने कहा सांसद दुष्यंत ने बीते साल स्वास्थ्य विभाग का दवा घोटाला उजागर किया था,स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच कराने की बजाय दुष्‍यंत को ही नशे का आदी कह दिया

By manoj kumarEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:07 PM (IST)
विज के खिलाफ दुष्यंत की मानहानि संबंधी याचिका पर गवाही पूरी, अब सुनवाई 19 को
विज के खिलाफ दुष्यंत की मानहानि संबंधी याचिका पर गवाही पूरी, अब सुनवाई 19 को
हिसार, जेएनएन। सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खिलाफ अदालत में दायर मानहानि के इस्तगासे में सोमवार को गवाही पूरी हो गई। हिसार निवासी व्यवसायी प्रमोद जैन और रोहतक निवासी दीपक भारद्वाज ने अपनी गवाही दर्ज कराई। अब इस मुकदमे की सुनवाई 19 मार्च को होगी।

अधिवक्ता मंदीप बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को सीजेएम निधि बंसल की अदालत में हिसार निवासी प्रमोद जैन और रोहतक निवासी दीपक भारद्वाज ने गवाही दी। इसी के साथ मामले में गवाहियां पूरी हो गई हैं। अधिवक्ता बिश्नोई ने कहा कि सांसद दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल स्वास्थ्य विभाग का दवा घोटाला उजागर किया था।

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच कराने की बजाय उल्टा सांसद को नशे का आदी बता दिया था। विज के बयान से सांसद दुष्यंत के मान-सम्मान को ठेस पहुंची। इसी को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बताया कि अदालत अब इस मामले में 19 मार्च को सुनवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी