कृषि मंत्री के प्रयासों से हुआ जलभराव की समस्या का निदान

सुभाष पंवार सिवानी मंडी आखिरकार प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल की विशेष रुचि के ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 05:50 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 05:50 AM (IST)
कृषि मंत्री के प्रयासों से हुआ जलभराव की समस्या का निदान
कृषि मंत्री के प्रयासों से हुआ जलभराव की समस्या का निदान

सुभाष पंवार, सिवानी मंडी : आखिरकार प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल की विशेष रुचि के बाद शहर के परशुराम चौक से जलभराव की समस्या से निदान मिल ही गया। कृषि मंत्री की विशेष रूचि के बाद परशुराम चौक से पानी निकालने के लिए दो करोड़ रुपये की एक परियोजना जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई जिस पर करीब 1 साल काम चला और अब काम पूरा हो जाने के बाद परशुराम चौक पर जो गंदे पानी की बरसाती पानी की जलभराव की समस्या थी उसका निदान स्थायी रूप से हो गया। पिछले दो दशक से शहर के मुख्य चौक परशुराम चौक पर गंदे पानी की निकासी और बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। जब यहां के पार्षदों व वरिष्ठ लोगों ने इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री से 3 साल पहले समस्या रखी तो उन्होंने इस परियोजना को तैयार करवाया और एक साल के अंदर योजना को पूरा भी करवाया। अब परशुराम चौक पर जलभराव नहीं होगा। जन स्वास्थ्य विभाग ने खर्च किए दो करोड़

परशुराम चौक से बरसाती पानी की निकासी के लिए जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई परियोजना पर दो करोड़ का खर्च आया है। यहां के बरसाती व गंदे पानी को पाइप लाइन से लोहारू मोड़ की बिछाया गया है, ताकि यहां जितना भी गंदा पानी है शहर से बाहर निकाला जा सके और लोगों को राहत मिल सके। नपा ने दी सोम वाटर परियोजना के लिए जगह

पालिका चेयरमैन सुरेश खटक ने बताया कि इस सोम वाटर परियोजना के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को नपा ने करीबन एक हजार गज जगह लधवानी जोहड़ पर मुहैया करवाई जिसके बाद विभाग ने परियोजना को शुरू किया। अब लोगों को जलभराव की स्थिति से राहत मिलेगी। बड़ा टैंक, जनरेटर व बिजली का कनेक्शन लगा : जेई

जन स्वास्थ्य विभाग के जेई पंकज ने बताया कि परियोजना के लिए जोहड़ पर एक बड़ा टैंक के अलावा जनरेटर का प्रबंध भी किया है ताकि बिजली ना होने पर भी गंदा पानी शहर से बाहर निकाला जा सके। अब इस चौक पर बरसाती व गंदा पानी नजर नही आएगा। इस परियोजना पर दो करोड़ रुपये खर्च आया है। आज उद्घाटन करेंगे कृषि मंत्री

परशुराम चौक पर बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई परियोजना का प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल उद्घाटन करेंगे।

chat bot
आपका साथी