श्री बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर संगीतमय संकीर्तन में झूमे भक्त

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर प्रांगण में श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु भक्त भजन गायक मोहन तनेजा ने अपने मनमोहक भजनों पर भक्तों को नृत्य करने पर विवश कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:42 PM (IST)
श्री बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर संगीतमय संकीर्तन में झूमे भक्त
श्री बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर संगीतमय संकीर्तन में झूमे भक्त

हिसार, विज्ञप्ति : श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर प्रांगण में श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु भक्त भजन गायक मोहन तनेजा ने अपने मनमोहक भजनों पर भक्तों को नृत्य करने पर विवश कर दिया। भक्तों ने ठाकुरजी को विभिन्न प्रकार के सप्त भोग लगाए। इस अवसर पर श्री बांकेबिहारी जी को कलाकंद के केक का भोग लगाया गया। इसी दिन अप्रकट रहने वाले प्रभु साक्षात नित्य श्रीधामवृंदावन में निधिवनराज में प्रकट हो गए थे। तीनों लोकों के स्वामी को उसी दिन रसिक सम्राट स्वामी श्री हरिदास जी महाराज ने अपनी संगीत साधना के द्वारा प्रकट किया था।

chat bot
आपका साथी