21 लाख 50 हजार रुपए पर कुंडली मार बैठा पीडब्ल्यूडी विभाग, हॉकी एस्ट्रोटर्फ की नहीं करवा रहे मरम्मत

8 साल पहले बने एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड को मरम्मत की दरकार है। यह ग्राउंड 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था। इसकी मरम्मत के लिए 21 लाख 50 हजार रुपये पीडब्ल्यूडी विभाग को खेल विभाग ने 8 माह पहले दिए थे। अभी तक सुध नहीं है

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:22 PM (IST)
21 लाख  50 हजार रुपए पर कुंडली मार बैठा पीडब्ल्यूडी विभाग, हॉकी एस्ट्रोटर्फ की नहीं करवा रहे मरम्मत
भिवानी में यह ग्राउंड 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था

भिवानी [सुरेश मेहरा] मिनी क्यूबा भिवानी के भीम स्टेडियम में 8 साल पहले बने एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड को मरम्मत की दरकार है। यह ग्राउंड 4 करोड़ 50 लाख  रुपए की लागत से बनाया गया था। इसकी मरम्मत के लिए 21 लाख 50 हजार रुपये पीडब्ल्यूडी विभाग को खेल विभाग ने 8 माह पहले दिए थे। अभी तक पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस ग्राउंड की हालत पर ध्यान नहीं दिया है।पीडब्ल्यूडी विभाग इस ग्राउंड की मरम्मत के लिए दिए गए 21 लाख 50 हजार रुपए की राशि पर कुंडली मार कर बैठा है। खेल विभाग के अधिकारी एस्ट्रो टर्फ की मरम्मत के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मिल चुके हैं। हर बार जल्द ही मरम्मत का आश्वासन देकर इतिश्री कर ली जाती है।

एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड में इन चीजों की है सख्त जरूरत

* एस्ट्रोटर्फ की पाइप लाइन टूटी हुई है इसकी मरम्मत की जाए।

* इस ग्राउंड की रेंगन खराब है वह ठीक नहीं की जा रही।

* ग्राउंड पर पानी के छिड़काव के लिए भी अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

* यह एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड कई जगह से टूटकर खराब हो चुका है।

* यहां पर खिलाड़ियों के लिए टीम बेंच शेड नहीं है यह बनवाए जाएं।

* ग्राउंड का फुटपाथ खराब पड़ा है। नए सिरे से कम से कम 8 इंच उठाकर बनाया जाए।

* एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड वाटरप्रूफ गोल पोस्ट की रिपेयर करवाई जाए।

* एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पर पानी के छिड़काव के लिए सबमर्सिबल लगाया जाए।

* इनके अलावा भी इस ग्राउंड पर कई और सुविधाओं की दरकार है।

खिलाड़ी बोले करोड़ों का ग्राउंड हो रहा है खराब

यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने बताया हम जिला खेल अधिकारी और अपने कोच से इस ग्राउंड की हालत सुधारने के लिए कई बार फरियाद कर चुके हैं। लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। मिनी क्यूबा के भीम स्टेडियम में यह ग्राउंड करोड़ों की लागत से बनाया गया था। यह एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड देखरेख और मरम्मत के अभाव में खराब हो रहा है। खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। इसके लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं।

हम पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं।इस ग्राउंड के मरम्मत के लिए 21 लाख 50 हजार रुपए पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए गए हैं। यह रुपए इस साल मार्च महीने में दिए गए थे। अभी तक इस ग्राउंड की मरम्मत नहीं की गई है। एक बार फिर से पीडब्ल्यूडी विभाग से मिलकर इस ग्राउंड को जल्द से जल्द मरम्मत के बारे में कहा जाएगा और लिखा भी जाएगा।

सतविंदर गिल, जिला खेल एवं विकास अधिकारी भिवानी।

हमारे विभाग के पास रुपए आए हुए हैं। इसके लिए जल्द ही काम किया जाएगा और ग्राउंड की मरम्मत करवाई जाएगी।

कृष्ण कुमार, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग।

--------------------

chat bot
आपका साथी