विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों से रहें सावधान : उपायुक्त

जागरण संवाददाता हिसार उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि आमजन को ऐसे अवैध एजेंटों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 02:23 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:17 AM (IST)
विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों से रहें सावधान : उपायुक्त
विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों से रहें सावधान : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, हिसार : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि आमजन को ऐसे अवैध एजेंटों व एजेंसियों से सावधान रहना चाहिए जो किसी को विदेश भेजने के लिए अधीकृत नहीं हैं और इसकी एवज में लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। उपायुक्त ने बताया कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से प्राप्त पत्र के मद्देनजर आमजन को ऐसे लोगों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है जो किसी को विदेश भेजने के लिए अधीकृत नहीं है। अनाधिकृत एजेंसी अथवा एजेंट द्वारा किसी को विदेश भेजने का लालच देना और उससे पैसे लेना कानूनन गलत है और ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार जिला हिसार में पटियाला निवासी गौरव, कलायत निवासी नवनीत, राजबाला व हर्षा तथा बैंक कालोनी स्थित वन व‌र्ल्ड (कोचिग सेंटर) के संचालक दिनेश नागपाल को अनाधिकृत एजेंट व एजेसी पाया गया है। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज है। उपायुक्त ने बताया कि गृह विभाग के अनुसार जिला में मॉडल टाउन में गुरुद्वारा रोड स्थित सुपर प्लेसमेंट सर्विसिज (पूनम) को अधीकृत एजेंसी व एजेंट माना गया है। उन्होंने आमजन से ऐसे लोगों से बचकर रहने को कहा है जो भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई को लूटने के मंसूबे बनाते हैं। ऐसे लोगों की शिकायत व जानकारी पुलिस-प्रशासन को भी देने का आह्वान उपायुक्त ने किया है।

chat bot
आपका साथी