10 जनवरी से हर गांव से रोजाना एक वाहन दिल्ली बॉर्डर पर जाएगा

जागरण संवाददाता हिसार अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 06:34 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 06:34 AM (IST)
10 जनवरी से हर गांव से रोजाना एक वाहन दिल्ली बॉर्डर पर जाएगा
10 जनवरी से हर गांव से रोजाना एक वाहन दिल्ली बॉर्डर पर जाएगा

जागरण संवाददाता, हिसार : अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान वीरवार को 14वें दिन भी जारी रहा। मय्यड़ टोल प्लाजा पर शुरु किया गया क्रमिक अनशन आठवें दिन में प्रवेश कर गया। खराब मौसम व ठंडी हवाओं के बीच सभी टोल प्लाजा पर दिन व रात का धरना व पहरा जारी है। सैंकड़ों किसान मुस्तैदी से मोर्चे पर डटे हुए हैं। 9 जनवरी को चौधरीवास टोल पर होने वाली रैली के लिए आज दूसरे दिन भी किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में विभिन्न गांवों का दौरा करके रैली का न्यौता दिया गया। किसान नेताओं सूबेसिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार, रमेश मिरकां, सोमबीर पिलानिया, कृष्ण चौटाला, भगतसिंह, संदीप देवां, लाडवा इकाई के प्रधान वजीर सिंह लाडवा आदि ने आज पनिहार, रावलवास, भिवानी रोहिल्ला, बांडाहेड़ी, चौधरीवास, रावलवास बड़ी, भेरिया, मुकलान, टोकस-पातन, देवां, कालवास आदि गांवों का दौरा कर रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि किसान विरोधी सरकार से अपनी मांगों के लिए डटकर मुकाबला करना है। 9 की रैली के बाद हर गांव से रोजाना एक वाहन दिल्ली बॉर्डर के लिए कूच करेगा। तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि हिसार जिले से अब तक 207 ट्रैक्टर ट्रालियां व 16 अन्य वाहन दिल्ली बॉर्डर व शाहजाहंपुर बॉर्डर पर जा चुके हैं। 10 जनवरी से हर गांव से दिल्ली जाने वालों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। बूरा ने बताया कि आज लाडवा गांव से दो वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। झंडी दिखाने वालों में जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, राजकुमार ठोलेदार व लाडवा इकाई के प्रधान वजीरसिंह लाडवा शामिल रहे।

धरने और बैठक में विशेष तौर पर मांगेराम जाखड़, ज्ञानी राम देवां, मंगतराम, प्रदीप, राजकुमार पूर्व बीडीसी, सोहनलाल, दलबीर सिंह, कमलजीत सिंह, जयवीर, राजेश, प्रदीप, सतबीर चिडोद, मनदीप, दलवीर सिंह, आजाद देवां, संदीप धीरणवास, वीरेंद्र सिंह, मेहला सिंह, मंगत राम, पवन, उमेद पिलानिया, डॉक्टर परमानंद, सतवीर सिंह, संतु आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी