हिसार में कोरोना सैंपल देकर फांसी लगाने वाले युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव

दो दिन पहले एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने 40 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। बेंगलुरु से लौटने के बाद युवक ने कोरोना सैंपल भी दिया था।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 01:15 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 01:15 PM (IST)
हिसार में कोरोना सैंपल देकर फांसी लगाने वाले युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव
हिसार में कोरोना सैंपल देकर फांसी लगाने वाले युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव

हिसार, जेएनएन। बेंगलुरु से हिसार लौट कोरोना सैंपल देने के बाद मसूदपुर गांव के तालाब पर फांसी पर झूलने वाले युवक की काेरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज पोस्‍टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाना है। रिपोर्ट आने तक शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ही रखने का निर्णय लिया गया था। युवक ने आत्‍महत्‍या कोरोना जांच को लेकर की थी या किसी अन्‍य कारण से अभी तक यह तो स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है, मगर युवक कोरोना पॉजिटिव नहीं था यह साफ हो गया है। युवक के परिवार का किसी से विवाद भी चल रहा था, जिनका कहना है कि युवक की हत्‍या की गई। ऐसे में यह जांच का विषय बना हुआ है। 

दो दिन पहले एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने 40 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस सूचना मिलते ही गांव में पहुंची व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को हिसार सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । मृतक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही डाक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम किए जाने की बात कही गई थी।

बता दें कि गांव में दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। बीती 25 मई को दोनों गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से काफी लोग घायल हुए थे। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई संतलाल ने बताया कि उसका भाई बेंगलुरु में जूते-चप्पल की फेरी लगाता है। कोरोना के चलते काम बंद होने पर वह शुक्रवार को हांसी बस स्टैंड पर पहुंचा था।

सबसे पहले वह छोटे भाई के साथ हिसार सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने गया। उसके बाद शाम 3.30 बजे वह घर लौटने के बाद गांव में घूमने के लिए चला गया। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य उसे गांव में ढूंढने के लिए निकल पड़े। रात ढाई बजे गांव के तालाब पर रामभगत का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने दूसरे गुट पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई संतलाल ने कहा कि दूसरे गुट के लोग कुछ दिन पहले ही उनके घर आकर धमकी देकर गए थे कि वह लाशें बिछा देंगे और शुक्रवार को उसके भाई की मौत हो गई।

पुलिस ने 13 लोगों को किया था गिरफ्तार

दोनों गुटों के बीच चल रहे विवाद में सदर पुलिस ने शुक्रवार को एक गुट से 10 व दूसरे गुट के 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपितों को जमानत पर छोड़ा था। पुलिस ने हत्या के आरोप में जिन 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें से ज्यादातर आरोपित बीते रोज पुराने मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

क्वारंटाइन पीरियड में ही चला गया था घूमने

बेंगलुरु से आने के बाद रामभगत ने सैंपल दिए थे और नियमानुसार उसे 14 दिन होम क्वारंटाइन रहना था। लेकिन मृतक अपनी मर्जी से ही नियम तोड़ते हुए गांव में घूमने निकल गया था। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रोकने का प्रयास लेकिन वह बोला काफी दिनों बाद आया हूं, गांव घूमना है।

जांच में सामने आएगा सच

कोरोना सैंपल देकर आए व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। गांव में दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है। रामभगत के परिजनों दूसरे गुट पर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

- नवल सिंह, एसएचओ, सदर थाना

chat bot
आपका साथी