लापरवाही पढ़ेगी भारी, हिसार जिले में वीरवार को मिले 114 कोरोना केस, 506 हुए एक्टिव केस

हिसार जिले में अभी तक 8 लाख 47 हजार 739 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 755 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 53 हजार 107 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 04:14 PM (IST)
लापरवाही पढ़ेगी भारी, हिसार जिले में वीरवार को मिले 114 कोरोना केस, 506 हुए एक्टिव केस
हिसार में कोरोना केस आए दिन 100 से उपर मिलने लगे हैं

जागरण संवाददाता, हिसार । हिसार में लगातार कोरोना फैलाव हो रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि वीरवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले आए हैं। जिले में एक्टिव केस बढक़र अब 506 हो गए हैं, रिकवरी रेट घटकर 96.99 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 8 लाख 47 हजार 739 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 755 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 53 हजार 107 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

वैक्सीनेशन अभियान : जिले में 20 लाख 70 हजार 196 वैक्सीनेशन डोज दी गई

हिसार। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरों को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक कुल 20 लाख 70 हजार 196 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 12 लाख 46 हजार 580 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 8 लाख 23 हजार 616 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

इसी प्रकार से 14 हजार 578 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली डोज, 14 हजार 445 ने दूसरी डोज तथा 2 हजार 324 हेल्थ केयर वर्कर ने प्रिकॉशनरी डोज ली है। 8 हजार 780 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने पहली डोज, 8 हजार 666 ने दूसरी डोज तथा 97 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रिकॉशनरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 61 हजार 793 नागरिकों ने पहली डोज, 1 लाख 19 हजार 786 लोगों ने दूसरी डोज तथा 178 लोगों ने प्रिकॉशनरी डोज भी ली है।

इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 58 हजार 417 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1 लाख 95 हजार 662 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 42 हजार 508 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 4 लाख 85 हजार 57 ने दूसरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 60 हजार 504 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज ली हैं।

chat bot
आपका साथी