हिसार में जून के 9 दिनों में मिले कोरोना के 534 मामले, मई में इस अवधि में मिले थे 11479 संक्रमित

हिसार में अब महज 568 एक्टिव केस है। वहीं अब रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.98 फीसद हो गया है। हिसार में पहली लहर में कुल 327 मौतें जबकि दूसरी लहर में अब तक 723 मौतें हो चुकी हैं। जिले में कुल मिलाकर 1050 मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:37 AM (IST)
हिसार में जून के 9 दिनों में मिले कोरोना के 534 मामले, मई में इस अवधि में मिले थे 11479 संक्रमित
हिसार में कोरोना केस बेहद कम मिलने लगे हैं, जून का महीना मई की तुलना में ज्‍यादा राहत भरा है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में जून महीने के 9 दिनों में कोरोना के महज 534 मामले मिले हैं। जबकि मई के 9 दिनों में जिले में 11479 मामले मिले थे। इस दौरान 156 मौतें भी हुई थी। वही जून महीने में कोरोना के मामलों में राहत मिलने से इस महीने में 58 मौतें हुई हैं। जिले में अब कोरोना के 53 हजार 614 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 51 हजार 996 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोनावायरस की पहली लहर में कोरोना के 17 हजार 147 मामले मिले हैं। जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 467 मामले सामने आ चुके हैं।

जिले में अब महज 568 एक्टिव केस है। वहीं अब रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.98 फीसद हो गया है। गौरतलब है कि हिसार में पहली लहर में कुल 327 मौतें हुई थी, जबकि दूसरी लहर में अब तक 723 मौतें हो चुकी हैं। जिले में कुल मिलाकर 1050 मौत के मामले अब तक सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं। लेकिन अभी भी सैंपलिंग जारी रखी जाएगी, ताकि कोरोना के मामलों की वास्तविकता का पता लगता रहे। वहीं जिले में जल्द ही सीरो सर्वे भी करवाया जाएगा।

इधर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग में कोरोना से बचाओ की वैक्सीन मिलने पर वीरवार से सुचारू रूप से लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। पिछले एक सप्ताह से जिले में इस आयु वर्ग में वैक्सीन खत्म हो चुकी थी। जिसके बाद विभाग ने मुख्यालय से 15000 डोज की डिमांड की थी। लेकिन विभाग को मुख्यालय से वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बार-बार रिक्वेस्ट भेजी गई।

जिसके बाद हिसार को 8 हजार डोज दी गई है। अब वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चलाया जाएगा। अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज और 30 हजार से अधिक लोगों को लगाई गई है। 18 से 44 आयु वर्ग में 3 मई से वेक्सिनेशन अभियान शुरू किया गया था। लेकिन अब तक इस वर्ग में 44 हजार 684 लोगों को वैक्सीन लगी है। जबकि टारगेट कही अधिक है।

chat bot
आपका साथी