कर्ज उतारने के लिए कंप्‍यूटर मैकेनिक चुराने लगा बाइक और स्कूटी, 20 दिन में छह वाहन चुराए, गिरफ्तार

रोहतक के आरोपित ने कर्जा उतारने के लिए वाहन चोरी करने शुरू किए थे। आरोपित की निशानदेही पर तीन स्कूटी और तीन बाइक बरामद की गई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 10:21 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 10:21 AM (IST)
कर्ज उतारने के लिए कंप्‍यूटर मैकेनिक चुराने लगा बाइक और स्कूटी, 20 दिन में छह वाहन चुराए, गिरफ्तार
कर्ज उतारने के लिए कंप्‍यूटर मैकेनिक चुराने लगा बाइक और स्कूटी, 20 दिन में छह वाहन चुराए, गिरफ्तार

रोहतक, जेएनएनए। रोहतक के सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर किया है। आरोपित ने कर्जा उतारने के लिए वाहन चोरी करने शुरू किए थे। आरोपित की निशानदेही पर तीन स्कूटी और तीन बाइक बरामद की गई है।

थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया कि तिलक नगर निवासी शेखर 18 अगस्त को दोस्त के पास कालोनी में ही गया था। उसने गली में बाइक खड़ी कर दी। कुछ देर बाद जब वह वापस चलने लगा तो बाइक चोरी मिली। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मॉडल टाउन चौकी प्रभारी हरपाल ङ्क्षसह ने जांच की। जिसके बाद मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार की टीम ने गांधी नगर निवासी अमन सपरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम शुरू किया था।

जिसमें उसे काफी नुकसान होने के कारण वह कर्जदार हो गया था। कर्जा उतारने के लिए उसने वाहन चोरी करने शुरू कर दिए। आरोपित पिछले कुछ समय से दिल्ली रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी में पीजी में रहता था। 20 दिन के अंदर अलग-अलग स्थानों से छह वाहन चोरी किए। चोरी किए गए वाहनों को वह पीजी के साथ खाली प्लाट में खड़ा कर देता था। जिन्हें वह बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

इन स्थानों से चोरी किए थे वाहन

- 8 अगस्त को दिल्ली रोड होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के सामने से बाइक चुरा ली थी।

- आरोपित ने 25 अगस्त को देव कालोनी में एक बुक डिपो के सामने से एक्टिवा चोरी की थी।

- 25 अगस्त को ही मेडिकल मोड़ के पास एक निजी अस्पताल के सामने से स्कूटी चोरी की थी।

- 26 अगस्त को एग्रो मॉल के सामने क्लीनिक के बाहर खड़ी एक्टिवा चोरी कर ली थी।

- 26 अगस्त को ही आरोपित ने ओमैक्स सिटी से बाइक चोरी कर ली थी।

chat bot
आपका साथी