कमिश्नर ने निरीक्षकों से मांगी 200 अवैध निर्माण की लिस्ट, शहर में तेज हुआ अवैध निर्माण

जागरण संवाददाता हिसार निगम कमिश्नर ने फरवरी के पहले सप्ताह में भवन निर्माण शाखा से 15

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:13 AM (IST)
कमिश्नर ने निरीक्षकों से मांगी 200 अवैध निर्माण की लिस्ट, शहर में तेज हुआ अवैध निर्माण
कमिश्नर ने निरीक्षकों से मांगी 200 अवैध निर्माण की लिस्ट, शहर में तेज हुआ अवैध निर्माण

जागरण संवाददाता, हिसार : निगम कमिश्नर ने फरवरी के पहले सप्ताह में भवन निर्माण शाखा से 15 दिन में 200 अवैध निर्माण की लिस्ट मांगी। जैसे ही कमिश्नर ने लिस्ट मांगी तो शहर में इसका असर तेजी से फैला। निगम की टीम ने शहर में कई बिल्डिगों का निर्माण नियमों के विरुद्ध होने पर रुकवाया था उनका निर्माण तेजी से शुरु हो गया। उदाहरण के तौर पर घोड़ाफार्म रोड हो या लक्ष्मीबाई चौक से दिल्ली रोड एरिया, कटला रामलीला मैदान के पास का एरिया इन सभी जगह निर्माण में तेजी आ गई है। जिन बिल्डिगों पर पूर्व में निगम टीम ने कार्य रुकवाया अब उन बिल्डिगों का निर्माण पुरा करवाने में अफसर मूकदर्शक बन गए है। अवैध निर्माण पर बिल्डिग ब्रांच के अफसरों की लापरवाह कार्यप्रणाली पर बुधवार को निगम सभागार में हुई बैठक में कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर ने जमकर क्लास लगाई। यहीं नहीं शहर में पीजी पर सख्त कार्रवाई नहीं करने पर जब ज्वाइंट कमिश्नर ने भवन निरीक्षकों से जवाब तलब किया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अवैध पीजी पर कार्रवाई नहीं करने पर जेसी ने टेक्निकल अफसरों की ली क्लास

शहर में खुले अवैध पेइंग गेस्ट (पीजी) पर निगम टेक्निकल टीम ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सभी को नोटिस तक नहीं थमाए है। पीजी से परेशान जनता का दर्द बयां करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर (जेसी) शालिनी चेतल ने टेक्निकल अफसरों को खरी-खरी सुनाई और उन्हें अवैध पीजी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। बैठक में ये लिए अहम फैसले

- जो प्रॉपर्टी संचालक निगम टीम को कूड़ा उठाने के एवज में लिये जाने वाला यूजर चार्ज नहीं देता है उनके कूड़ा न उठाया जाए। इस संबंध में दरोगाओं को दिशा निर्देश देने के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआइ) को आदेश दिए गए।

- गृहकर शाखा को प्रॉपर्टी टैक्स के संबंध में दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए ताकि निगम की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सके।

- राजगुरु मार्केट सहित आसपास की मार्केट में तहबाजारी टीम को नियमित निरीक्षण करने और अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त करने के आदेश दिए।

- कुत्तों के पंजीकरण करने के संबंध में टेक्निकल व सीएसआइ को दिशा निर्देश दिए कि इस संबंध में कोई प्लानिग बनाए।

- मार्च माह में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की स्टेट कमेटी चेयरमैन आ सकते है ऐसे में डंपिग स्टेशन पर बिजली व्यवस्था से लेकर शहर की मुख्य सड़कों व हाईवे की सफाई सफाई पर ध्यान दिया जाए।

- बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर तहबाजारी टीम की सराहना की।

- शहर में सीवरेज जाम, ड्रेनेज समस्या व भवन निर्माण में बचे वेस्ट को लेकर दिशा निर्देश दिए। निगम की आय बढ़ाने और शहर को साफ सुधरा बनाने के बारे में निगम टीम को दिशा निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अवैध निर्माण व नियमों को दरकिनार कर खुले पीजी पर कार्रवाई के आदेश दिए गए है।

- जेके अभीर, कमिश्नर, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी