केंद्र सरकार ने तीन अध्यादेश वापस नहीं लिए तो लोकसभा का करेंगे घेराव: बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता हिसार अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 07:00 AM (IST)
केंद्र सरकार ने तीन अध्यादेश वापस नहीं लिए तो लोकसभा का करेंगे घेराव: बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार ने तीन अध्यादेश वापस नहीं लिए तो लोकसभा का करेंगे घेराव: बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता, हिसार: अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किसान व व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में कृषि संबंधित तीन नए अध्यादेश का लोकसभा में जो प्रस्ताव रखा गया है। उन तीनों अध्यादेश के प्रस्ताव को लोकसभा में विचार-विमर्श करके उसे किसान, आढ़ती व मजदूरों के हित में खारिज किया जाए। ताकि देश का किसान, आढ़ती, मजदूर जो सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें राहत मिल सके। गर्ग ने कहां की पुलिस प्रशासन द्वारा किसान व आढ़तियों पर लाठीचार्ज की सरकार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा किसान नेताओं पर हत्या के प्रयास जैसे कथित झूठे मुकदमे बनाकर किसान व आढ़तियों का आंदोलन कूचलने में लगी हुई है। गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह किसान, व्यापारी व आम जनता के हित में फैसले लेकर देश के हर नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का काम करे। अगर देश में काम-धंधे होंगे तो करोड़ों लोग जो बेरोजगार घूम रहे हैं, उनको भी रोजगार मिलेगा।

chat bot
आपका साथी