सगे बहन, भाई व जेठ ने मिलकर महिला को मारने का किया प्रयास राहगीरों की मदद से बची जान

संवाद सहयोगीनारनौंद बरवाला जींद मार्ग पर उपमण्डल के गांव गैबीनगर के मोड पर मोटरसाइकि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:26 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:26 AM (IST)
सगे बहन, भाई व जेठ ने मिलकर महिला को मारने का किया प्रयास राहगीरों की मदद से बची जान
सगे बहन, भाई व जेठ ने मिलकर महिला को मारने का किया प्रयास राहगीरों की मदद से बची जान

संवाद सहयोगी,नारनौंद :

बरवाला जींद मार्ग पर उपमण्डल के गांव गैबीनगर के मोड पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक महिला का रस्सी से गला दबा कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। दो राहगिरों की मदद से महिला की जान बची। दोनों आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

नारनौंद उपमण्डल के गांव नाड़ा की विधवा महिला अनिता ने बताया कि वह गंगाना जिला सोनीपत की निवासी हैं।उसकी शादी गांव नाड़ा के सतबीर से हुई थी।उसका पिछले साल एक दुघर्टना में देहांत हो गया था। मैं गांव नाडा से गैबीपुर मोड़ पहुंच कर सीसर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। की पीछे से मोटरसाइकल पर सवार मेरा जेठ नाड़ा निवासी राजेश व मेरा भाई अजय पुत्र भगता निवासी गंगाना आ गए। उनके हाथ में एक गंडास व एक की रस्सी थी। मेरे भाई ने वह रस्सी मेरे गले में डाल दी।और मेरे को मारने की कोशिश की। जिसके कारण में नीचे गिर गई। वहां खडे़ राहगीरों ने मेरा बचाव किया तो वो वहां से भाग गए। भागते समय वह मेरे पैसे व सोने की चैन भी छीन कर ले गए। मैं बेहोश हो गई। उनके जाने के बाद अन्य सवारियां भी वहां पहुंच गई। उन्हीं सवारियों में से किसी ने पुलिस को फोन किया। फोन पर मामले की जानकारी मिलते ही मिर्चपुर चौंकी पुलिस पहुंच गई। और इलाज के लिए नारनौंद के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया।डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।इस संबंध में जांच अधिकारी कर्मवीर ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी