अग्रोहा धाम टीम ने जरूरतमंदों में वितरित किया भोजन

संवाद सहयोगी अग्रोहा अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया। ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 07:10 AM (IST)
अग्रोहा धाम टीम ने जरूरतमंदों में वितरित किया भोजन
अग्रोहा धाम टीम ने जरूरतमंदों में वितरित किया भोजन

संवाद सहयोगी अग्रोहा : अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि छठे दिन का भोजन कांता गोयल सिवानी वाला परिवार द्वारा नगर पार्षद कविता केडिया के माध्यम से वितरण किया गया। अग्रोहा धाम की टीम द्वारा ऋषि नगर,न्यू ऋषि नगर, सैक्टर14 व 33 झुग्गी झोपड़ियां, आटो मार्केट फेस-2,अंबेडकर बस्ती, मील गेट की गली नंबर 6,7 व16,12 क्वार्टर गली, बगला रोड, कैमरी रोड, रेलवे रोड, घोड़ा फार्म रोड, सत्य कालोनी आदि में वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, कुसुम राजलिवाला, प्रवीन केडिया, जयप्रकाश अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, बंटी गोयल, अनीश जैन, सोनू वर्मा, सिताराम सिगला, सुरेश मय्यड़, वेद बंसल, राजेन्द्र बंसल, सहित एक कदम जिन्दगी की और की टीम द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी