गुजवि में अब तक आए 6 हजार आवेदन, 1500 बीएससी में, बीएससी कोर्सो में आवेदन का आज अंतिम दिन

हिसार गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया जारी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 06:42 AM (IST)
गुजवि में अब तक आए 6 हजार आवेदन, 1500 बीएससी में, बीएससी कोर्सो में आवेदन का आज अंतिम दिन
गुजवि में अब तक आए 6 हजार आवेदन, 1500 बीएससी में, बीएससी कोर्सो में आवेदन का आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। दाखिलों को लेकर आवेदकों में भारी उत्साह है। रविवार सुबह तक इन कोर्सों में दाखिले के लिए 6000 से अधिक आवेदन किए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय कैंपस में इस वर्ष एमए इंगलिश, एमए हिन्दी, एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर (डाटा साइंस) और बीएससी (ऑनर्स) साइकोलॉजी पांच नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स-एमएससी फिजिक्स, ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री-एमएससी केमिस्ट्री, ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) मैथमेटिक्स-एमएससी मैथमेटिक्स, ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) बायो-टेक्नोलॉजी-एमएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिले के लिए 1500 से ज्यादा आवेदन किए गए हैं। इन कोर्सों में 10 जून आवेदन की अंतिम तिथि है। इन कोर्सों के लिए जारी है प्रवेश प्रक्रिया

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स-एमएससी फिजिक्स, ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री-एमएससी केमिस्ट्री, ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) मैथमेटिक्स-एमएससी मैथमेटिक्स, ड्यूअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी-एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) साइकोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर डाटा साइंस, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बैचलर ऑफ फार्मेसी लीट द्वितीय वर्ष, बैचलर ऑफ फीजियोथेरेपी, एमए इंग्लिश, एमए हिन्दी, एमएससी इकोनॉमिक्स, एमएससी साइकोलॉजी, एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी मास कम्युनिकेशन, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिग, एमटेक एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिग, एमटेक फूड टेक्नोलॉजी, एमटेक जियो-इन्फोर्मेटिक, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिग, एमटेक नेनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमटेक प्रिटिग टेक्नॉलोजी, एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमसीए लीट द्वितीय वर्ष, मास्टर ऑफ फार्मेसी, मास्टर ऑफ फीजियोथेरेपी, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिग, पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस एंड थेरेपी में दाखिला प्रक्रिया जारी है। ड्यूल डिग्री कोर्सों में 10 जून है अंतिम तिथि

उन्होंने बताया कि बीएससी-एमएससी (ऑनर्स) के सभी ड्यूअल डिग्री कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। एमए इंगलिश, एमए हिन्दी व एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी में दाखिले के लिए विद्यार्थी 1 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बीटेक व बीटेक लीट पाठ्यक्रमों को छोड़कर बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर डाटा साइंस और विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में संचालित बाकि सभी पाठयक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 18 जून है। वहीं, बीटेक और बीटेक लीट इंजीनियरिग कोर्सो में दाखिला हरियाणा स्टेट टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी (एचएसटीईएस), पंचकुला द्वारा वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएचएसटीइएसडॉटओआरजीडॉटइन पर ऑनलाइन काउंसिलिग के माध्यम से किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा, काउंसिलिग और दाखिलों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर है।

chat bot
आपका साथी