300 पात्र लोगों ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए आवेदन

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तृतीय चरण में सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में दो दिवसीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 09:50 PM (IST)
300 पात्र लोगों ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए आवेदन
300 पात्र लोगों ने किया मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए आवेदन

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तृतीय चरण में सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में दो दिवसीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले में दोनों दिन करीब 300 पात्र व्यक्तियों ने आवेदन किया। एसडीएम सुरेश कुमार ने अधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण करते हुए स्टालों पर जाकर संबंधित विभागों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों को मेले में आए चयनित पात्र व्यक्तियों के आवेदनों का प्राथमिकता से निपटान करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी विभाग से संबंधित योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र परिवारों को योजना के तहत चयनित किया गया है, उन्हें मेले में सरकार की योजनाओं की जानकारी व इसके लाभ बारे विस्तार से दें। मेले में आने वाले आवेदनों को प्राथमिकता से लें और उनका निपटान जल्द से जल्द करें।

मेले में इन विभागों ने लगाई स्टाल

मेले में हरियाणा रेडक्रास सोसाइटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटिड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉपोरेशन लिमिटेड, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु पालन और डेयरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है तथा विभिन्न बैंकों द्वारा स्टालें लगाई गई हैं। इस अवसर पर मेले में तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीपीओ रविद्र दलाल,नगर पालिका चेयरमैन सुरेश खटक,पूर्व चेयरमैन अनिल झाझडिया, सीएम विडो एमीनेंट पर्सन मास्टर बलदेव,पंकज लेखाकार, नगरपालिका सचिव सुनील शर्मा, एसडीओ डा. सुनील खुराना, डा. रोहतास लौरा, डा. रेखा यादव,विशाल जागलान,मत्स्य अधिकारी बलबीर सिंह, डा. सुनील बिश्रोई, एसईपीओ इंद्रपाल,सोमबीर मीणा, रुलीराम जांगड़ा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व आवेदक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी